Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Amrit Udyan आम जनता के लिए खुलने को तैयार, जानें क्या है खास

Aryan
14 Aug 2025 3:56 PM IST
Amrit Udyan आम जनता के लिए खुलने को तैयार, जानें क्या है खास
x
प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए ये ताजगी का एहसास देने वाला होगा

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन परिसर का अमृत उद्यान 16 अगस्त से आम जनता के लिए खोला जाएगा और यह 14 सितंबर तक खुला रहेगा। उद्यान के खुलने का समय सुबह 10 बजे एवं बंद होने का शाम 6 बजे का है। जबकि सप्ताह में एक दिन सोमवार को यह बंद रहेगा।

ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया

अमृत उद्यान में 16 अगस्त से आम जनता के लिए प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क होगा। प्रवेश और निकास के लिए लोग 35 नंबर गेट नॉर्थ एवेन्यू रोड का उपयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग visit.rashtrapatibhavan.gov.in वेबसाइट होगी। जिनके पास ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं है, उन्हें गेट के बाहर तत्काल पंजीकरण का विकल्प भी उपलब्ध कराया जाएगा।

अमृत उद्यान में कई आकर्षण के केंद्र मौजूद

अमृत उद्यान में कई आकर्षण के केंद्र मौजूद हैं, जिनमें बरगद का बाग, हर्बल गार्डन, प्लमेरिया गार्डन, और बबलिंग ब्रुक जोन प्रमुख हैं। प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए ये ताजगी का एहसास देने वाला होगा।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर विशेष व्यवस्था

29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एथलीटों के लिए विशेष प्रवेश व्यवस्था इसके अलावा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों के लिए विशेष प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

आगन्तुक जरूरी सामान ला सकते हैं

केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से अमृत उद्यान तक निःशुल्क शटल सेवा भी उपलब्ध कराई जा रही है। सुरक्षा नियमों के तहत आगंतुक मोबाइल फोन, छोटा हैंडबैग, पानी की बोतल, छाता, एवं बच्चों का जरूरी सामान साथ ला सकते हैं, लेकिन अन्य सामान लाने की अनुमति नहीं होगी।


Next Story