
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- AMU के शिक्षक की...
AMU के शिक्षक की हत्या, हत्यारों ने गोलियों से भूनने से पहले बताई अपनी पहचान! पुलिस को हत्यारोपियों का नहीं पता...

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) परिसर में देर रात एक खौफनाक घटना सामने आई। दरअसल एबीके (ABK) हाईस्कूल के एक शिक्षक राव दानिश अली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि बदमाशों ने स्कूटी पर सवार होकर इस घटना को तब अंजाम दिया जब दानिश अली लाइब्रेरी की कैंटीन परिसर में दो साथियों संग टहल रहे थे। भागते समय बदमाशों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की।
10 राउंड फायरिंग की
जानकारी के मुताबिक दानिश राव (45 वर्ष) बुधवार रात करीब 9 बजे अपने दो साथियों के साथ मौलाना आजाद लाइब्रेरी के पास टहल रहे थे। इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आए और गाली देते हुए कहा, "अब तो मुझे पहचानोगे मैं कौन हूं", और उनके सिर में गोली दाग दी। गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कौन है दानिश अली
राव दानिश अली एएमयू के ही पूर्व छात्र थे और पिछले 11 वर्षों से एबीके स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। वे मुरादाबाद की कांठ विधानसभा से पूर्व विधायक फिजा उल्लाह चौधरी के दामाद थे। दानिश के पिता, प्रोफेसर हिलाल और उनकी माता भी एएमयू के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। बताया गया है कि दानिश शुक्रवार को अपने माता-पिता को उमरा कराने ले जाने वाले थे।
रंजिश का है मामला ?
दानिश अली के परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। पत्नी तीन बहनों व एक भाई में सबसे छोटी हैं। खबर पर पूरा परिवार मेडिकल कॉलेज पहुंच गया था। पुलिस अधिकारियों से बातचीत में किसी ने भी किसी तरह के विवाद, रंजिश या अन्य कारणों की जानकारी होने से इंकार कर दिया था। पत्नी व मां का हाल बेहाल था, लोग उन्हें संभाल नहीं पा रहे थे।
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना के बाद एसएसपी (SSP) नीरज जादौन सहित भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जांच के लिए छह पुलिस टीमें गठित की गई हैं।




