Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिजनौर में कोहरे की वजह से हादसा, मिट्टी से लदे डंपर में जा टकराई कार, 4 लोगों की मौत...

Aryan
22 Dec 2025 11:11 AM IST
बिजनौर में कोहरे की वजह से हादसा, मिट्टी से लदे डंपर में जा टकराई कार, 4 लोगों की मौत...
x
सूचना मिलने पर पुलिस ने कार को कटवाया फिर शवों को निकलवाया।

बिजनौर। यूपी के बिजनौर में नांगल-चंदक मार्ग पर अभिपुरा गांव के पास एक क्रेटा कार मिट्टी के डंपर से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार को कटवाया फिर शवों को निकलवाया। उसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सभी लोग एक दिवसीय जलसे से लौट रहे थे

अभिपुरा के निकट कोहरे की वजह से एक कार मिट्टी से भरे डंपर के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार गांव सराय आलम निवासी कारी इकबाल (65), मंडावली क्षेत्र के गांव राहतपुर निवासी अशफाक (65), एहतेशाम (25) और सलाउद्दीन (26) की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी राहतपुर खुर्द गांव में एक दिवसीय जलसे में शामिल होकर लौट रहे थे।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतकों के पास मिले पहचानपत्र के आधार पर उनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। रोते बिलखते हुए परिजन रात में ही पोस्टमार्टमार्टम हाउस पहुंचे। एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।

Next Story