Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिन ब्याही मां ने बच्चे को दिया जन्म...जानें मोहब्बत इस अंजाम तक कैसे पहुंची

Aryan
11 Dec 2025 8:30 PM IST
बिन ब्याही मां ने बच्चे को दिया जन्म...जानें मोहब्बत इस अंजाम तक कैसे पहुंची
x
युवती की हालत बिगड़ने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल एक युवती ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बयान दर्ज कराया है कि वो बिना विवाह के ही मां बन गई है। इस कड़ी में मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर उसका बयान दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मोहन यादव से युवती को प्रेम हुआ

जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के थाना बैकुंठपुर के बरबसपुर का रहने वाला 35 साल के मोहन यादव को कोरबा जिले के चोटिया क्षेत्र की एक युवती से प्यार हुआ। मोहन यादव साइकिल दुकान में रिपेयरिंग का काम करता था, जहां युवती किसी काम से गई थी। इसी दौरान दोनों की जान पहचान हो गई। इसके बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

दोनों घर से भागकर किराए के मकान में रहने लगे

दरअसल एक साल पहले दोनों घर से भागकर कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में किराए के मकान पर रहने लगे। जहां मोहन यादव साइकिल की दुकान में रिपेयरिंग का काम करने लगा और दोनों पति पत्नी की तरह बिना शादी के साथ रहने लगे। इसी दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई।

युवती को अस्पताल ले जाया गया

जानकारी के मुताबिक, युवती की हालत बिगड़ने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी दी

इस मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने जिला अस्पताल चौकी पुलिस को मेमो भेजकर दी। उसके आधार पर पुलिस ने बयान दर्ज किया।

युवती ने जानकारी दी

युवती ने कहा कि वो आठवीं पास है और मजदूरी का काम करती है। युवक भी आठवीं पास है और दोनों साथ में जीवन यापन कर रहे हैं। युवती ने पुलिस से बताया कि दोनों साथ रहने के बाद से आज तक घर लौटकर नहीं गए हैं।


Next Story