Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'धुरंधर' के आगे नहीं टिक पाई अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी'! जानें ओपनिंग डे पर कितना किया कलेक्शन

Shilpi Narayan
26 Dec 2025 7:30 PM IST
धुरंधर के आगे नहीं टिक पाई अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन की तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी! जानें ओपनिंग डे पर कितना किया कलेक्शन
x



मुंबई। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से मेकर्स को निराश किया है और ओपनिंग डे पर महज 7.50 करोड़ रुपयों का ही कलेक्शन कर पाई है।


वहीं धुरंधर का जलवा बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकरार है और गुरुवार को 26 करोड़ रुपयों की कमाई की है। कार्तिक और अनन्या की जोड़ी से काफी उम्मीदें थीं और रिव्यू भी ठीक मिला था। इसके बाद भी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' फिल्म का कलेक्शन कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया है। अब देखना होगा कि क्या वीकेंड पर ये फिल्म कमाई के आंकड़ों से मेकर्स को प्रभावित कर पाएगी या नहीं।


बता दें कि कार्तिक और अनन्या पांडे दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। डायरेक्टर समीर विदवंस की ये फिल्म बीते कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रही थी। लोगों ने इसकी कहानी को काफी प्यार दिया था। फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए गए हैं और हिट हो गए थे।


फिल्म में कार्तिक और अन्नया के साथ नीना गुप्ता भी अहम किरदार में नजर आई हैं। फिल्म में कार्तिक ने रे और अन्या ने रूमी का किरदार निभाया है। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है या नहीं।


हालांकि फिल्म को धुरंधर से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है और गुरुवार को ही धुरंधर ने 21वें दिन गुरुवार 26 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है जो 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' फिल्म से करीब 3 गुना ज्यादा है।


बता दें कि इससे पहले कार्तिक और अनन्या ने साल 2019 में भी फिल्म 'पति पत्नि और वो' में भी काम किया था। दोनों की जोड़ी पर लोगों ने प्यार लुटाया था और फिल्म सुपरहिट रही थी। अब 6 साल बाद ये जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटी है। अब देखना होगा कि क्या कार्तिक और अनन्या की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है या नहीं। फिल्म का भविष्य वीकेंड तय करेगा।

Next Story