Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'अनन्या पांडे दो बार करेंगी शादी'! मां भावना पांडे के इस बयान से एक्ट्रेस की शादी की चर्चा हुई तेज

Shilpi Narayan
23 Jan 2026 2:30 PM IST
अनन्या पांडे दो बार करेंगी शादी! मां भावना पांडे के इस बयान से एक्ट्रेस की शादी की चर्चा हुई तेज
x



मुंबई। अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'चांद मेरा दिन' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। देखा जाए तो उनके काम के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रहती है। खासकर उनकी शादी की बातें फैंस को बहुत उत्सुक रखती हैं। हाल ही में अनन्या की मां भावना ने अपनी बेटी की शादी का प्लान बताया।


हाल ही में अनन्या के मम्मी-पापा, चंकी पांडे और भावना पांडे, एक कुकिंग शो में गए थे। वहां उन्होंने अपने परिवार, शादी और बेटियों अनन्या और रायसा के बारे में खुलकर बात की। जब शो में उनसे पूछा गया कि अनन्या की शादी में वे क्या खाना चाहेंगी तो भावना ने बिना झिझक अपनी पसंद बताई।


उन्होंने कहा कि शादी का मेनू बहुत भव्य होगा, जिसमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के ढेर सारे व्यंजन होंगे। उनकी कुछ खास पसंद ये हैं- मटन करी, भारतीय स्टाइल का तिरामिसू, लहसुन का अचार और बैंगनी पराठे। ये सुनकर सब हंस पड़े।


हालांकि अनन्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे एक नहीं, बल्कि दो शादियां करना चाहती हैं। पहली शादी उदयपुर में बहुत धूमधाम से होगी, जैसे फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में दिखाई गई शादी। इसमें दोस्त, परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के लोग शामिल होंगे। दूसरी शादी बहुत प्राइवेट होगी, जो एक हफ्ते बाद बहामास या मालदीव के किसी खूबसूरत बीच पर होगी। इसमें सिर्फ बहुत करीबी लोग ही आएंगे।


अनन्या ने हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में काम किया है। अगली फिल्म में वे लक्ष्य के साथ 'चांद मेरा दिल' में नजर आएंगी, जो एक रोमांटिक कहानी है। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

Next Story