Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

live-in relationship पर अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज के कथन ने एल्विश यादव को कर दिया 'कंफ्यूज'! ...इसलिए लिवइन में नहीं रहे

Shilpi Narayan
6 Aug 2025 7:14 PM IST
live-in relationship पर अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज के कथन ने एल्विश यादव को कर दिया कंफ्यूज! ...इसलिए लिवइन में नहीं रहे
x

नई दिल्ली। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। वहीं इस वजह से उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी है। अपने प्रवचन में अनिरुद्धाचार्य ने लिवइन रिलेशनशिप को लेकर कमेंट किया था। जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश है। अब कथावाचक के कमेंट के बाद एल्विश यादव ने नया व्लॉग शेयर किया है जिसमें वो लिवइन रिलेशनशिप के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।

अरेंज मैरिज में विश्वास रखते हैं

बता दें कि एल्विश यादव अपने व्लॉग में दोस्त लवकेश कटारिया से बात करते नजर आ रहे हैं। वो उनसे पूछते हैं कि क्या लगता है लिवइन में रहना चाहिए? लवकेश कहते हैं कि सबकी अपनी मर्जी होती है, जिसको रहना है रहो, जिसको नहीं रहना मत रहो। वहीं एल्विश के दूसरे दोस्त ने बताया कि वो अरेंज मैरिज में विश्वास रखते हैं।

लोग खुशबू पाटनी को कुछ कह रहे

उसके बाद एल्विश ने कहा कि मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता लेकिन प्रेमानंद महाराज ने कुछ कह दिया है, अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कुछ कह दिया है। लोग खुशबू पाटनी को कुछ कह रहे हैं। हमारे घरवालों ने कभी लिवइन में रहने नहीं दिया इसलिए हम कभी लिवइन में नहीं रहे। वहीं एल्विश ने आगे कहा प्रेमानंद महाराज ने कहा कि मैंने लड़की और लड़के दोनों के लिए कहा है। मुझे लगता है कि ये सिर्फ कल्चर का फर्क है। किसी के घरवाले लिवइन के लिए राजी हो जाते हैं और किसी के नहीं। हालांकि एल्विश ने आगे कहा कि हम तो मस्ती-मजाक में वीडियो बना रहे हैं। कहीं आप लोग सीरियस न हो जाएं।

Next Story