Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमेरिका ने अनमोल बिश्नोई को किया डिपोर्ट, कई हाई-प्रोफाइल मामलों की गुत्थी सुलझने की उम्मीद

DeskNoida
19 Nov 2025 1:00 AM IST
अमेरिका ने अनमोल बिश्नोई को किया डिपोर्ट, कई हाई-प्रोफाइल मामलों की गुत्थी सुलझने की उम्मीद
x
सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका ने अनमोल को देर रात भारत डिपोर्ट कर दिया। यह कदम देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि अनमोल कई हाई-प्रोफाइल अपराध मामलों में वांछित था।

भारतीय जांच एजेंसियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अहम सदस्य और उसका छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अब भारत ला दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका ने अनमोल को देर रात भारत डिपोर्ट कर दिया। यह कदम देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि अनमोल कई हाई-प्रोफाइल अपराध मामलों में वांछित था।

अनमोल बिश्नोई महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य मास्टरमाइंड बताया जाता है। इसके अलावा, उस पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की साजिश रचने का भी गंभीर आरोप है। इसी घटना के बाद उसका नाम सुर्खियों में आया था और वह जांच एजेंसियों की रडार पर आ गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनमोल को पिछले साल नवंबर में अमेरिका में हिरासत में लिया गया था। वह वहां एक फर्जी पहचान के सहारे रह रहा था और विदेश में बैठकर भारत में कई अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। दावा है कि वह अपने गैंग के जरिए एक्सटॉर्शन और अन्य वारदातों को चलाता रहा।

अनमोल बिश्नोई को भारत लाए जाने के बाद अब एजेंसियां उससे कई मामलों में विस्तृत पूछताछ करेंगी। माना जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी से कई बड़े मामलों की जांच को नई दिशा मिलेगी और कई राज सामने आएंगे। उसकी भूमिका खासकर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के घर गोलीबारी मामले में बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अनमोल बिश्नोई भारत से फरार हो गया था। फरार होने के बाद उसने अपना ठिकाना अमेरिका में बना लिया था और वहीं से गैंग की गतिविधियां संचालित करता रहा। लेकिन अब उसके भारत लौटने से जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कई परतें खुलेंगी और आपराधिक नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा।

Next Story