
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ONLINE GAMING के चलते...
ONLINE GAMING के चलते गई एक और बच्चे की जान! फ्री फायर गेम में 13 लाख रुपये हारा 13 साल का यश, पिता की डांट के डर से लगा लिया फंदा

लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनुवासाड़ गांव से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। दरअसल कक्षा 6 में पढ़ने वाले एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। मकान बनवाने के लिए खेत बेचकर बैंक में जमा पिता के 13 लाख रुपये वह गेम में हार गया था। इससे वह घबरा गया था। पिता की डांट के डर से उसने आत्महत्या कर ली।
बैंक पहुंच हुई थी पिता को जानकारी
जानकारी के मुताबिक सुरेश यादव धुनआसांड गांव में परिवार के साथ रहकर खेती करते हैं। उनका बेटा यश बंथरा के कैथी स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा छह का छात्र था। जांच में सामने आया कि सुरेश यादव सोमवार को बैंक से बीस हजार रुपये निकालने गए थे, लेकिन जब उन्होंने वाउचर दिया, तो कैशियर ने बताया कि खाते में एक भी रुपये नहीं है। वह बैंक मैनेजर को खाते से पैसे गायब होने की शिकायत करके लौट आए। बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि सारा पैसा ऑनलाइन गेम में खर्च हुआ है।
कोचिंग से लौटने के बाद उठाया कदम
पिता को पता चला कि ऑनलाइन किसी को रकम बार-बार भेजी गई है। घर पहुंचने पर सुरेश को पता चला कि यश बहन गुनगुन के साथ कोचिंग गया हुआ है। वह वहां पहुंच गए। अपने बेटे यश से रुपये के बारे में पूछा, जो अपनी बहन गुनगुन के साथ कोचिंग गया हुआ था। यश ने पहले तो बात छिपाई, फिर कोचिंग टीचर ने पूछा तो उसने बताया कि वह ऑनलाइन गेम में रुपये हार गया है।
पिता की डांट की डर से लगा लिया फंदा
बता दें कि पूरी बात सुरेश ने घर पर आकर बताई तब यश वहीं पर था। जैसे ही पता चला कि खाते से रकम गायब होने की जानकारी पिता को हो गई है, वह पढ़ाई के बहाने बैग लेकर छत पर बने कमरे में चला गया। कमरे में जाकर पिता की डांट की डर से फंदा लगा लिया। करोड़ों रुपए कमाने के लालच में पिता के बैंक खाते से 13 लाख रुपए गेम में गंवा दिए। रात को यश की बहन कमरे में गई तो यश को फंदे पर लटके हुए देखा। बहन की चीख-पुकार सुनकर परिजन छत पर पहुंचे और यश को फंदे से नीचे उतारकर सीएचसी लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।