Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या! मुस्लिम दोस्त गोली चलाकर बोला- मजाक कर रहा था...

Anjali Tyagi
30 Dec 2025 5:02 PM IST
बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या! मुस्लिम दोस्त गोली चलाकर बोला- मजाक कर रहा था...
x

नई दिल्ली। बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह मामला उसी मयमनसिंह जिले का है, जहां 18 दिसंबर को दीपू चंद्र दास को भीड़ ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था और फिर बीच चौराहे पर उसके शव को जला दिया गया था। बता दें कि पिछले दस दिनों में यह तीसरा मामला सामने आया है। जब बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या हुई है।

पीड़ित की पहचान

मृतक की पहचान बजेंद्र बिस्वास (42 वर्ष) के रूप में हुई है। वे बांग्लादेश के ग्रामीण अर्धसैनिक बल 'अंसार' के सदस्य थे। यह हत्या सोमवार शाम (29 दिसंबर 2025) को मैमनसिंह जिले के भालुका उपजिला के मेहराबारी स्थित सुल्ताना स्वेटर्स लिमिटेड फैक्ट्री के अंदर हुई।

कौन है आरोपी

जानकारी के मुताबिक हत्या का आरोप उनके ही एक सहयोगी, नोमान मिया (22 वर्ष) पर लगा है, जो खुद भी अंसार सदस्य है। रिपोर्टों के अनुसार, नोमान ने अचानक अपनी गन से फायरिंग कर दी, जिससे गोली बजेंद्र की जांघ पर लगी और अत्यधिक खून बहने के कारण उनकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना को आकस्मिक गोलीबारी बताया है, जबकि नोमान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी का दावा

चश्मदीदों के अनुसार, नोमान ने मजाक करने की बात कहते हुए अचानक ट्रिगर दबा दिया, जिससे गोली बजेंद्र की जांघ में लगी और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौत हो गई।

अन्य हालिया घटनाएं

दीपू चंद्र दास: 18 दिसंबर को ईशनिंदा के झूठे आरोपों में भीड़ द्वारा इनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

अमृत मंडल: 24 दिसंबर, 2025 की रात को बांग्लादेश के राजबारी जिले के पंक्षा उपजिला में 29 वर्षीय हिंदू युवक अमृत मंडल (उर्फ सम्राट) की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों ने अमृत पर जबरन वसूली का आरोप लगाया था।

Next Story