Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

फिर एक पति का मर्डर: पत्नी ने प्रेम प्रंसग में अड़चन बने पति को प्रेमी के साथ मिलकर रास्ते से हटा दिया...

Anjali Tyagi
8 Nov 2025 4:11 PM IST
फिर एक पति का मर्डर: पत्नी ने प्रेम प्रंसग में अड़चन बने पति को प्रेमी के साथ मिलकर रास्ते से हटा दिया...
x

मेरठ। आए दिन अब तो कोई न कोई पत्नी अपने पति की जान लेती रहती है। हर बार कोई नया तरीका और साजिश सामने आती है। ऐसा ही एक मामला फिर से मेरठ से सामने आया है। जहां एक पत्नी ने प्रेम प्रंसग में अड़चन बने पति को प्रेमी के साथ मिलकर रास्ते से हटा दिया। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है साथ ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि खबर यूपी के मेरठ की है। दरअसल आठ साल पहले काजल की शादी अनिल से होती है। शादी के बाद काजल का गांव के ही एक युवक आकाश के साथ अफेयर हो जाता है। इसके बाद राज खुलता है तो गांव में पंचायत भी होती है, लेकिन छुप-छुपकर काजल और आकाश मिलते रहते हैं। इसी बीच काजल अपने प्रेमी के साथ मिलकर ऐसी साजिश रचती है, जो सन्न कर देने वाली है। उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी।

नशे की गोलियां देकर ली गई अनिल की जान

यह कहानी 26 अक्टूबर को शुरू हुई जब 32 वर्षीय अनिल अचानक लापता हो गया। भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन जब परिवार का शक गहराया तो 5 नवंबर को हत्या के इरादे से अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस जांच में जो सामने आया वो दिल दहला देने वाला था। काजल का गांव के ही आकाश से प्रेम प्रसंग था जिसका अनिल विरोध करता था। इसी विरोध को शांत करने के लिए काजल और आकाश ने खौफनाक साजिश रची। योजना के तहत काजल ने पति को खाने में नशे की 6 गोलियां दीं।

गोलियां देने के बाद नहर में फेंका

बता दें कि जब अनिल बेसुध हो गया तो काजल ने प्रेमी आकाश और उसके दोस्त बादल के साथ मिलकर उसे सिवाल खास गंगनहर पुल पर ले जाकर पहले दुपट्टे से गला घोंटने की कोशिश की और फिर अधमरी हालत में ही नहर में फेंक दिया।

पुलिस में आरोपियों को पकड़ा

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए हत्या में इस्तेमाल किया गया दुपट्टा और घर में छिपाकर रखी गईं नशे की गोलियों का पत्ता बरामद कर लिया है। पुलिस गंगनहर में गोताखोरों की मदद से अनिल के शव की तलाश कर रही है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Next Story