Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यात्री सुरक्षा की ओर एक और अहम कदम: एनसीआरटीसी द्वारा साहिबाबाद और गाजियाबाद नमो भारत स्टेशनों के पास पुलिस चौकी का निर्माण

Anjali Tyagi
1 Sept 2025 9:30 PM IST
यात्री सुरक्षा की ओर एक और अहम कदम: एनसीआरटीसी द्वारा साहिबाबाद और गाजियाबाद नमो भारत स्टेशनों के पास पुलिस चौकी का निर्माण
x

नई दिल्ली। नमो भारत के यात्रियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने की दिशा में एनसीआरटीसी उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से प्रत्येक स्टेशन के करीब पुलिस चौकी का निर्माण कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को साहिबाबाद और गाजियाबाद नमो भारत स्टेशनों के पास पुलिस चौकी का उद्घाटन कर इन्हे उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप गया। ऐसी पुलिस चौकी दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के प्रत्येक स्टेशन पर बनाई जाने की योजना है।

दूसरा थाना मेरठ जनपद में होगा

इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नमो भारत कॉरिडोर के लिए दो थाने भी नियत एक गए हैं जिनमे से एक थाना गाजियाबाद कमिश्नरेट और दूसरा थाना मेरठ जनपद में होगा, जिनकी निर्माण प्रक्रिया जारी है। नमो भारत स्टेशनों पर बनने वाली पुलिस चौकी इन्हीं थानों के अंतर्गत कार्य करेंगी। इसी कड़ी में साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों की पुलिस चौकी का सोमवार को शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में यूपी पुलिस को हैंडओवर किया गया।

इस पुलिस चौकी का किया गया निर्माण

साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन के गेट नंबर-2 के पास इस पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है। इस चौकी में नमो भारत ट्रेन व स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं से जुड़े मामलों की शिकायत दर्ज कराई जा सकेंगी। ये चौकी थाना लिंक रोड और ट्रांस हिडन जोन के अंतर्गत आती है। बाद में केवल नमो भारत स्टेशन व इससे जुड़े मामले और शिकायतों का ही इस चौकी में निवारण होगा और नियत थाना के अंतर्गत कार्य किया जाएगा।

Next Story