Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एक और बड़ा हादसा टला, एयर इंडिया विमान की लैंडिंग हुई फेल, इस प्लेन में भी सवार थे ये पूर्व डिप्टी सीएम

Aryan
28 Jan 2026 4:14 PM IST
एक और बड़ा हादसा टला, एयर इंडिया विमान की लैंडिंग हुई फेल, इस प्लेन में भी सवार थे ये पूर्व डिप्टी सीएम
x
विमान ने रनवे को छू लिया था, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलट ने उसे फौरन दोबारा हवा में उड़ा दिया।

जयपुर। पिंक सिटी जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज यानी बुधवार को एक बड़ा हादसा टला। दरअसल दिल्ली से जयपुर पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट AI-1719 की लैंडिंग के दौरान अचानक तकनीकी खराबी आने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गई। जानकारी के मुताबिक, विमान ने रनवे को छू लिया था, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलट ने उसे फौरन दोबारा हवा में उड़ा दिया।

विमान हवा में चक्कर लगता रहा

जानकारी के मुताबिक, इस विमान में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा भी सवार थे। बता दें कि रंधावा वर्तमान में गुरदासपुर से सांसद हैं। उनके साथ विमान में कुल 135 यात्री मौजूद थे। लैंडिंग करने के वक्त लगभग 10-15 मिनट तक विमान हवा में ही चक्कर काटता रहा, जिससे यात्रियों की सांसें अटकी रहीं।

पायलट ने सुरक्षा का चुना विक्लप

जब विमान लैंड करने वाला था, तब अस्थिर अप्रोच के कारण पायलट ने जोखिम न लेते हुए ‘गो-अराउंड’ का विकल्प चुनना उचित समझा। विशेषज्ञों के अनुसार, जब पायलट को महसूस होता है कि रनवे पर लैंडिंग सुरक्षित नहीं है या विमान का संतुलन सही नहीं है, तो सुरक्षा मानकों के तहत विमान को दोबारा हवा में उठा लिया जाता है।

Next Story