Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पंजाब के लिए एक और वंदे भारत का ऐलान! राजपुरा और मोहाली के बीच बनेगी नई रेलवे लाइन, सफर होगा आसान, जानें रेल मंत्री ने क्या कहा

Shilpi Narayan
23 Sept 2025 4:07 PM IST
पंजाब के लिए एक और वंदे भारत का ऐलान! राजपुरा और मोहाली के बीच बनेगी नई रेलवे लाइन, सफर होगा आसान, जानें रेल मंत्री ने क्या कहा
x

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आज राजपुरा-मोहाली के बीच नई रेलवे लाइन की घोषणा की। जहां 2009 से 2014 के बीच यह निवेश सिर्फ ₹225 करोड़ था, वहीं अब यह बढ़कर ₹5,421 करोड़ हो गया है। साथ ही फिरोजपुर कैंट-बाटिंडा-पटियाला-दिल्ली के मार्ग पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के प्रस्ताव का भी खुलासा किया है। इसके अलावा, टेक्सटाइल्स, मैनुफैक्चरिंग और कृषि सेक्टर को आगे बढ़ने में मदद हो सकेगी।

पंजाब में रेलवे क्षेत्र में निवेश में हुई अभूतपूर्व वृद्धि

यह परियोजनाएं क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होंगी। मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पंजाब में रेलवे क्षेत्र में निवेश में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय केंद्रीय राज्य मंत्री (रेल) रवनीत सिंह बिट्टू को दिया, जिन्होंने इस परियोजना के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही रेल मंत्री ने कहा कि राज्य की राजधानी से सीधे और शॉर्ट रेल कनेक्टिविटी की काफी समय से मांग की जा रही थी। इसको अब पूरा करने का वक्त है।

सफर में करीब 66 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी

हालांकि रेल मंत्री ने आगे कहा कि राजपुरा-मोहाली के बीच की यह लाइन चंडीगढ़ को अम्बाला-अमृतसर मेन लाइन पर स्थित सराय बंजारा स्टेशन के जरिये राज्य के बाकी हिस्सों से कनेक्ट करेगी। यह लाइन फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और पंजाब में एसएएस नगर से गुजरेगी। इस रूट की लंबाई 18 किलोमीटर है। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 443 करोड़ रुपये होगी। इस लाइन के तैयार हो जाने पर राजपुरा और मोहाली के बीच सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी और सफर में करीब 66 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी। इससे इस रूट पर भारी ट्रैफिक से भी निजात पाने में मदद मिलेगी। इस एरिया से करीब कई टूरिस्ट प्लेस भी मौजूद हैं, जाहिर है, इसमें भी काफी तरक्की होगी।

Next Story