Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में एक करोड़ के इनामी सहित 26 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

Shilpi Narayan
21 May 2025 12:24 PM IST
Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में एक करोड़ के इनामी सहित 26 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद
x

नारायणपुर‍, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। नारायणपुर‍ जिले में माओवादियों के खिलाफ एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है। जवानों ने माओवादियों की एक बड़ी टीम को घेर लिया है। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया। वहीं इस मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली सहित 26 से ज्यादा माओवादियों के मारे जाने की सूचना सामने आ रही है जबकि मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया।

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

बता दें कि यह मुठभेड़ अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में चल रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इसमें बड़ी सफलता मिल सकती है। वहीं नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के मुताबिक माओवादियों के के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की सूचना मिलने पर डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव का अबूझमाड़ में ऑपरेशन चलाया है। फिलहाल घटना की जांच जारी है।

तलाशी अभियान और मुठभेड़ जारी

दरअसल, इससे कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए थे। पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ इन तीनों राज्यों के हजारों की संख्या में जवान ऑपरेशन पर हैं। सुरक्षाबलों ने सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान और मुठभेड़ जारी है।

Next Story