Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अनुराग कश्यप के करियर की सबसे लंबी फिल्म 'निशानची' सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार! इस वजह से फिल्म में लगे इतने कट, जानें कब होगी रिलीज

Shilpi Narayan
17 Sept 2025 9:00 PM IST
अनुराग कश्यप के करियर की सबसे लंबी फिल्म निशानची सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार! इस वजह से फिल्म में लगे इतने कट, जानें कब होगी रिलीज
x

मुंबई। अनुराग कश्यप की क्राइम-ड्रामा फिल्म 'निशानची' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। वहीं इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से झटका लगा है। सीबीएफसी ने 'निशानची' पर कई कट्स लगाए हैं और कई बड़े बदलाव किए हैं। इस वजह से फिल्म का रनटाइम बढ़ गया है। इसके साथ ही यह फिल्म अनुराग कश्यप के करियर की सबसे लंबी फिल्म होगी। इन सब के बावजूद यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों दस्तक देने को तैयार है।

छह सीन्स में अपशब्दों का किया इस्तेमाल

बता दें कि सेंसर बोर्ड ने 'निशानची' में कोई भी सीन नहीं काटा है, लेकिन फिल्म में छह बार एक अपशब्द को बदलने का निर्देश दिया है। वहीं फिल्म के छह सीन्स में कुछ और अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है जिसे सीबीएफसी ने हटाने के लिए कहा है। इन बदलावों के बाद 21 अगस्त को 'निशानची' को U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया। तब सेंसर सर्टिफिकेट पर फिल्म का रनटाइम 2 घंटे, 56 मिनट और 48 सेकंड था।

मेकर्स ने फिल्म में कुछ किए बदलाव

'निशानची' के मेकर्स ने फिल्म में कुछ बदलाव किेए हैं। जिसकी वजह से 5 सितंबर को एक बार फिर उन्होंने CBFC से फिर से राब्ता किया। इस बार मेकर्स ने फिल्म में 2 मिनट 14 सेकंड का गाना 'सरम लागेला' और 58 सेकंड का एक पोस्ट-क्रेडिट सीन जोड़ दिया। साथ ही 'निशानची' में 6 सेकंड का एक स्लेट (भाग 1 का अंत) होगा1।

फिल्म की लंबाई 17 सेकंड तक बढ़ी

दरअसल, 'संडे के मार' गाने को भी 'तोहरा नाम दिल पे' से रिप्लेस किया गया है।'निशानची' के शुरुआती क्रेडिट टाइटल बदल दिए गए और 39 सेकंड का गाना 'ई मनवा' को बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ रिप्लेस कर दिया गया। साथ ही फिल्म के आखिर में जी म्यूजिक कंपनी और अमेजन प्राइम वीडियो के लोगो भी शामिल किए गए जिसकी वजह से फिल्म की लंबाई 17 सेकंड तक बढ़ी। इन तमाम बदलावों के बाद अब 'निशानची' का नया रनटाइम 2 घंटे 59 मिनट और 44 सेकंड हो गया है।

बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे का डेब्यू

अनुराग कशयप के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'निशानची' एक क्राइम-ड्रामा है। वहीं इस फिल्म से बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में वेदिका पिंटू और मोनिका पंवार भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।

Next Story