
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अपर्णा यादव ने बढ़ाई...
अपर्णा यादव ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, अखिलेश यादव के भाई पति प्रतीक यादव ने तलाक देने का किया ऐलान! जानें पूरा मामला...

लखनऊ। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी और बीजेपी की नेता अपर्णा यादव को तलाक देने ऐलान किया है। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें स्वार्थी महिला कहा है। प्रतीक यादव की इस पोस्ट के बाद से सियासी हलचल शुरू हो गई है। बता दें कि अपर्णा यादव जब से बीजेपी में शामिल हुईं हैं, तबसे वो सुर्खियों में बनी रहती हैं।
अपर्णा यादव बीजेपी की समर्पित कार्यकर्ता
दरअसल अपर्णा यादव ने साल 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी। वो विधानसभा चुनाव का टिकट चाहती थी। उसके बाद से अटकलें शुरू हो गई कि बीजेपी उन्हें लखनऊ की सीट से टिकट दे सकती हैं हालांकि ऐसा नहीं हुआ। लेकिन इसके बाद अपर्णा ने स्वयं को बीजेपी की समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि वो पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगी।
पद के लिए लगातार दिया दबाव
अपर्णा यादव को भले ही टिकट नहीं मिल पाया हो लेकिन, उनकी कोशिशें कम नहीं हुईं। वो लगातार बड़े पद के लिए बीजेपी पर दबाव बनाती रही। अक्टूबर 2022 में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हुई। इसके साथ ही तीन सीटों पर लोकसभा उपचुनाव का ऐलान हुआ, अपर्णा ने फिर बीजेपी में उपचुनाव का टिकट पाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।
अपर्णा यादव ने लोकसभा 2024 में भी टिकट के लिए जोर लगाया था। इसके लिए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर दिल्ली तक चक्कर काटे लेकिन उनके हाथ सफलता नहीं मिली। इस बीच वो सीएम योगी से मिलती रहीं, इतना ही नहीं सपा के विरोध में चुनाव प्रचार की वजह से अपर्णा कई बार सुर्खियों में छाई रहीं।
धर्मांतरण विवाद से भी बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें
गौरतलब है कि केजीएमयू धर्मांतरण विवाद के कारण भी अपर्णा यादव ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी थी। दरअसल वो बिना सूचना के अपने समर्थकों के साथ KGMU में VC चैंबर में घुस गईं, जिससे जबरदस्त हंगामा हुआ, यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ झड़प हो गई थी।




