Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एप्पल ने सबीह खान को COO नियुक्त किया, भारत से है इनका खास कनेक्शन, जानें क्या

Shilpi Narayan
9 July 2025 2:09 PM IST
एप्पल ने सबीह खान को COO नियुक्त किया, भारत से है इनका खास कनेक्शन, जानें क्या
x
एप्पल के CEO टिम कुक ने सबीह खान की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा कि सबीह Apple की सप्लाआ चेन के प्रमुख वास्तुकार रहे हैं।

नई दिल्ली। एप्पल ने सबीह खान को अपना नया मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer – COO) नियुक्त किया है। इसकी कंपनी ने 8 जुलाई को आधिकारिक घोषणा की थी। वहीं वे जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो इस महीने के अंत में अपनी जिम्मेदारियां छोड़ देंगे। एप्पल के अनुसार, सबीह खान इस समय एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की

बता दें कि सबीह खान का जन्म 1966 में यूपी के मुरादाबाद शहर में हुआ था। हालांकि स्कूल के दिनों में उनका परिवार सिंगापुर चला गया और बाद में संयुक्त राज्य अमेरिका में बस गया। वहीं सबीह खान ने तकनीकी क्षेत्र में अपने दम पर सफलता हासिल की है। सबीह खान ने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डबल ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट, न्यूयॉर्क से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की।

एप्पल वैश्विक चुनौतियों का सामना कर सके

बता दें कि एप्पल के CEO टिम कुक ने सबीह खान की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा कि सबीह Apple की सप्लाआ चेन के प्रमुख वास्तुकार रहे हैं। उन्होंने उन्नत विनिर्माण तकनीकों को बढ़ावा दिया, अमेरिकी विनिर्माण के विस्तार की निगरानी की और यह सुनिश्चित किया कि एप्पल वैश्विक चुनौतियों का सामना कर सके। वहीं कुक ने यह भी कहा कि खान के नेतृत्व में एप्पल की पर्यावरणीय रणनीतियों को नई दिशा मिली है। उनके प्रयासों से कंपनी ने 60% से अधिक कार्बन उत्सर्जन में कमी हासिल की है।

एप्पल के साथ 30 साल से जुड़े हैं सबीह

दरअसल, सबीह खान ने अपने करियर की शुरुआत GE प्लास्टिक्स में एप्लिकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में की थी। 1995 में वे Apple की प्रोक्योरमेंट टीम में शामिल हुए और तब से एप्पल के साथ करीब 30 साल तक जुड़े रहे हैं। उन्होंने एप्पल के कई प्रमुख उत्पादों को बाजार में लाने, ग्लोबल सप्लाई चेन विकसित करने और ऑपरेशन्स स्ट्रैटेजी तैयार करने में अहम भूमिका निभाई। 2019 में उन्हें वरिष्ठ उपाध्यक्ष (SVP) – ऑपरेशन्स बनाया गया और वे तब से जेफ विलियम्स को रिपोर्ट कर रहे थे।

Next Story