Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

क्या रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा फरवरी में करने वाले हैं शादी? अभिनेत्री ने कहा-तो हम करेंगे...

Shilpi Narayan
4 Dec 2025 12:19 PM IST
क्या रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा फरवरी में करने वाले हैं शादी? अभिनेत्री ने कहा-तो हम करेंगे...
x



रश्मिका मंदाना इन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी है। दरअसल,पीछले काफी दिनों से खबर आ रही है कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के साथ शादी के बंधन में बधने वाली है। विजय देवरकोंडा की टीम ने रश्मिका मंदाना के साथ एक्टर की सगाई की पुष्टि कर दी है।


दरअसल, ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ की जोड़ी ने कथित तौर पर अक्टूबर 2025 में एक इंटीमेट इंगेजमेंट की थी और अब वे फरवरी 2026 में शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि इसे लेकर रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा दोनों के परिवारों की ओर से ऑफिशियल बयान का अभी भी इंतजार है।


लेकिन रूमर्स हैं कि राजस्थान में ये जोड़ी डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकता है। इन सब खबरों के बीच रश्मिका ने हाल ही में चुप्पी तोड़ी।


रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा संग राजस्थान में शादी के रूमर्स पर कहा कि मैं शादी की पुष्टि या खंडन नहीं करना चाहती। मैं बस इतना कहूंगी कि जब इस बारे में बात करनी होगी, तो हम करेंगे।


दरअसल, इससे पहले हैदराबाद में अपनी क्रिटिक्स द्वारा सराही गई फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ की सक्सेस पार्टी के दौरान, रश्मिका विजय के सपोर्ट को एक्सेप्ट करते हुए भावुक हो गईं।


रश्मिका ने कहा कि विजू, आप शुरू से ही इस फिल्म का हिस्सा रहे हैं... और आप फिल्म की सफलता का हिस्सा हैं... आप इस पूरे सफर का पर्सनली हिस्सा रहे हैं। मैं बस यही उम्मीद कर सकती हूं कि हर किसी के जीवन में एक विजय देवरकोंडा हो क्योंकि यह एक आशीर्वाद है।


एक टाउनहॉल इवेंट में, जब रश्मिका से पूछा गया कि वह अपने किस को-स्टार से शादी करेंगी, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया, "हां, मैं विजय से शादी करूंगी। उन्होंने आत्मविश्वास से जवाब दिया और दर्शकों की जोरदार तालियां बटोरीं।


बता दें कि गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड में साथ काम करने के बाद इस जोड़े का रिश्ता और मजबूत हुआ और पिछले कुछ सालों में उनकी पब्लिक अपीयरेंस ने उनके अफेयर की अटकलों को और हवा दी है।


हालांकि दोनों सितारों ने अपनी निजी जिंदगी को सीक्रेट रखा है, लेकिन उनकी टीमों की रिपोर्ट और पब्लिक इंटरेक्शन के दौरान बार-बार मिलने वाले हिंट अब फरवरी 2026 में उनकी शादी की ओर इशारा करते हैं।

Next Story