
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- हथियारबंद बदमाशों ने...
हथियारबंद बदमाशों ने माली में तीन भारतीय नागरिकों को अगवा किया, भारत ने जल्द रिहाई के लिए कदम उठाए

नई दिल्ली। हथियारबंद बदमाशों ने माली में तीन भारतीय नागरिकों को अगवा किया है। यह घटना माली के कायस शहर में डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में हुई। इस फैक्ट्री में सशस्त्र हमलावरों ने धावा बोलकर तीन भारतीयों को बंधक बना लिया है। यह खबर सामने आने के बाद भारत सरकार ने जल्द रिहाई के लिए कदम उठाए हैं। भारत सरकार ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई और माली सरकार से अपहृत भारतीयों की सुरक्षित और जल्द रिहाई की मांग की।
किसी संगठन के हाथ की संभावना
हालांकि किसी संगठन ने अब तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में अल-कायदा का हाथ हो सकता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह हमला हथियारबंद आतंकियों ने फैक्ट्री पर सुनियोजित किया। अभी तक किसी संगठन ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है। बामाको में भारतीय दूतावास माली सरकार के संबंधित अधिकारियों, स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों और डायमंड सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधन के साथ लगातार संपर्क में है। मिशन अपहृत भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों के साथ भी संपर्क में है।
विदेश मंत्रालय ने की निंदा
भारत सरकार ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "हम इस घृणित हिंसक कृत्य की निंदा करते हैं और माली सरकार अपहृत भारतीयों की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं।