Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सेना ने किया बड़ा खुलासा! पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर पर किया था हमले का प्रयास, जानें 8 मई को क्या हुआ

Varta24Bureau
19 May 2025 12:02 PM IST
सेना ने किया बड़ा खुलासा! पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर पर किया था हमले का प्रयास, जानें 8 मई को क्या हुआ
x
भारतीय सेना को सूचना थी कि पाकिस्तान मिलिट्री के साथ-साथ नागरिक और धार्मिक संस्थानों को भी निशाना बना सकता है।

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को नेस्तानबूद कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई शहरों पर ड्रोन हमले किए गए थे। इन स्थानों में पंजाब के कई शहर भी शामिल थे।

इस मामले में पाकिस्तान के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, पाकिस्तान ने अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब पर हमले का प्रयास किया था। इन सभी हमलों को भारतीय वायुसेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया था।

सेना ने किया खुलासा

अब सेना ने आठ मई को हुए नाकाम हमले के बारे में खुलासा किया है। सेना के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से 8 मई को कई बार श्री हरमंदिर साहिब पर हमले का प्रयास किया गया। लेकिन वायुसेना के सजग प्रहरियों ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया था।

जीओसी 15 इंफ्रेंट्री के मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने बताया कि भारतीय सेना को सूचना थी कि पाकिस्तान मिलिट्री के साथ-साथ नागरिक और धार्मिक संस्थानों को भी निशाना बना सकता है। जिसमें श्री हरमंदिर साहिब उसका एक प्राइम टारगेट था। जनरल कार्तिक ने कहा कि 8 मई को पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर पर भारी हमले का प्रयास किया था। हम पहले से सतर्क थे इसलिए हमने सभी ड्रोन और मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया और श्री हरमंदिर साहिब को आंच नहीं आने दी।

Next Story