
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- NEPAL में सेना ने...
NEPAL में सेना ने संभाला मोर्चा! केपी शर्मा ओली को लेकर प्रदर्शनकारी का बड़ा दावा, किशोर सुधार गृह में हुई झड़प में पांच की मौत

नई दिल्ली। नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। केपी शर्मा ओली को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। दरअसल, काठमांडू के प्रदर्शनकारी ने केपी शर्मा ओली को लेकर कहा कि हम केपी शर्मा ओली को मारना चाहते थे, लेकिन वह देश छोड़कर भाग गया है। हमने बाकी नेताओं को पकड़ लिया था। इस बीच नेपाल की सेना ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है।
शाम पांच से लेकर अगले दिन सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा कर्फ्यू
बता दें कि नेपाल की सेना ने प्रेस रिलीज जारी कर कर्फ्यू के समय को लेकर जानकारी दी है। सेना ने बताया कि शाम पांच से लेकर अगले दिन सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने एक नेपाली मीडिया हाउस की बिल्डिंग को आग लगा दी थी। आज भी बिल्डिंग से धुएं का गुबाहर उठता दिखाई दिया। मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के बांके जिले के नौबस्ता स्थित क्षेत्रीय जेल और किशोर सुधार गृह में हुई झड़प में पांच लोगों की मौत हो गई। झड़प के दौरान 585 कैदियों में से 149 और हिरासत में रखे गए 176 बंदियों में से 76 बंदी फरार हो गए।
अपनी मांगें राष्ट्रपति और सेना के सामने पेश की
वहीं आंदोलन के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगें राष्ट्रपति और सेना के सामने पेश की हैं। उन्होंने आंदोलन के दौरान शहादत पाने वालों को आधिकारिक रूप से "शहीद" घोषित करने, शहीद परिवारों को राष्ट्र की ओर से सम्मान, अभिनंदन और राहत देने, बेरोजगारी-पलायन और सामाजिक अन्याय को समाप्त करने के लिए विशेष कार्यक्रम लाने की मांग की है। आंदोलन किसी दल या व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण पीढ़ी और राष्ट्र के भविष्य के लिए। शांति केवल नई राजनीतिक व्यवस्था की नींव पर ही संभव होगी। राष्ट्रपति और नेपाली सेना से उम्मीद कि प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से लागू किया जाएगा।
नेपाल में बिगड़े हालात के बीच सेना ने संभाला मोर्चा
हालंकि नेपाल में बिगड़े हालात के बीच सेना ने देश की कमान संभाल ली है। त्रिभुवन हवाई अड्डे से फिलहाल सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। एयर इंडिया, स्पाइस जेट और इंडिगो समेत सभी एयरलाइंस ने फ्लाइट कैंसिल कर दी है।