Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Artificial intelligence: गूगल क्लाउड के CEO थॉमस कुरियन बोले- इंसानों का दोस्त है AI, जॉब की कटौती पर कही यह बात

Aryan
12 Oct 2025 7:30 PM IST
Artificial intelligence: गूगल क्लाउड के CEO थॉमस कुरियन बोले- इंसानों का दोस्त है AI, जॉब की कटौती पर कही यह बात
x
थॉमस कुरियन Oracle में 20 साल से अधिक समय तक काम करने के बाद गूगल से जुड़े हैं।

नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों से AI इस्तेमाल काफी तेजी से हो रहा है। इसकी वजह से बड़े पैमाने पर नौकरियां जाने की आशंका जताई जा रही है। यहां तक कि कई कंपनियों में छंटनी भी हो रही है। Open AI के CEO सैम ऑल्टमैन ने बयान दिया था कि AI 40% नौकरियों को रिप्लेस कर देगा। लेकिन इस मामले में Google Cloud के CEO थॉमस कुरियन ने कहा है कि AI से नौकरियां जाने का डर बेबुनियाद है। बता दें कि गूगल क्लाउड के सीईओ का यह बयान अहम माना जा रहा है।

थॉमस कुरियन ने कहा AI केवल इंसानों की सहायता करता है

थॉमस के अनुसार, AI इंसानों की नौकरियां खत्म करने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें बेहतर दिशा में काम करने में मदद करने के लिए बना है। उन्होंने आगे कहा कि AI कर्मचारियों की जगह नहीं लेगा, बल्कि उन्हें बढ़ते काम के साथ तालमेल बिठाने में मदद कर रहा है।

AI इंसानों की विकल्प नहीं हो सकता

थॉमस कुरियन ने कहा कि फिलहाल AI का असली रोल इंसानों की क्षमता और संभावनाओं पर ध्यान देना है, न कि उन्हें पूरी तरह से बदल देना। इस मामले में उन्होंने Google Customer Engagement Suite का उदाहरण देते हुए कहा कि यह एक AI आधारित प्लेटफॉर्म है, जो कि कस्टमर सर्विस टीमों की मदद करता है।

नौकरियां घटने की बजह AI नहीं

थॉमस कुरियन Oracle में 20 साल से अधिक समय तक काम करने के बाद गूगल से जुड़े हैं। उनका AI को लेकर पॉजिटिव नजरिया है। बता दें कि हाल ही में Google के CEO सुंदर पिचाई ने भी कहा था कि AI की वजह से Google के इंजीनियर्स की प्रोडक्टिविटी लगभग 10% बढ़ी है। इससे उन्हें ज्यादा क्रिएटिव और अर्थपूर्ण काम करने का समय मिला है।

AI इंसानों का दोस्त है दुश्मन नहीं

थॉमस कुरियन और सुंदर पिचाई दोनों का मानना है कि AI इंसानों का दोस्त है। जो कि accelerator का काम करता है, automator का नहीं। मतलब यह इंसानों की जगह नहीं लेता, बल्कि उनकी स्पीड और एफिशिएंसी बढ़ाता है।

गौरतलब है कि गूगल क्लाउड के सीईओ का यह बयान उस वक्त आया है, जब विश्व में यह बहस का मुद्दा बन चुका है कि ऑटोमेशन कामकाज की दुनिया को प्रभावित करेगा।


Next Story