Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार को लेकर अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान! अपने दम पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी आप, जानें केजरीवाल ने क्या कहा

Shilpi Narayan
3 July 2025 1:32 PM IST
बिहार को लेकर अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान! अपने दम पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी आप, जानें केजरीवाल ने क्या कहा
x
आप के नेताओं का कहना है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और आम आदमी पार्टी उसे नया विकल्प देने जा रही है।

नई दिल्ली। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है। सभी पार्टी चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

विकास की नई सोच लेकर सामने आएगी

केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी बिहार में अपने दम पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। वहीं पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। आप के नेताओं का कहना है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और आम आदमी पार्टी उसे नया विकल्प देने जा रही है। पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और जनता से सीधे संवाद कर विकास की नई सोच लेकर सामने आएगी।

बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में

बता दें कि दिल्ली और पंजाब में सरकार चला चुकी आप अब बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है। वहीं पार्टी का कहना है कि वह शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार मुक्त शासन जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। इस घोषणा के बाद बिहार की राजनीति में नई हलचल मच गई है और सभी पार्टी अब आप की रणनीति पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं इस बात की जानकारी केजरीवाल ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेसवार्ता कर दी है।

Next Story