Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ट्रेलर आया सामने! एक्शन, ड्रामा, इमोशन ट्रेलर में शाहरुख, आमिर खान से लेकर कई बड़े स्टार दिखे

Shilpi Narayan
8 Sept 2025 6:30 PM IST
आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ट्रेलर आया सामने! एक्शन, ड्रामा, इमोशन ट्रेलर में शाहरुख, आमिर खान से लेकर कई बड़े स्टार दिखे
x



मुंबई। शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ट्रेलर सामने आ गया है। वहीं इसको अब फैंस दिल खोल कर प्यार दे रहे हैं। इसके ट्रेलर एक्शन, ड्रामा, इमोशन से भरा है। इसमें एक आम लड़के के हीरो बनने की कहानी, स्ट्रगल को बड़े ही फिल्मी अंदाज में दिखाया गया है। साथ ही सीरीज में बॉलीवुड के हर बड़े एक्टर, सेलिब्रिटीज की झलक भी मिलती है।


बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए काफी कुछ

बता दें कि शाहरुख, आमिर खान अपने ही किरदारों में दिखे। वहीं लीड रो में लक्ष्य की शानदार एक्टिंग देखने को मिलती है। सीरीज एक लड़के आसमान की कहानी कहती है, जो बॉलीवुड में हीरो बनने का सफर तय करता है।


इस जर्नी में वह बॉलीवुड से, यहां के लोगों से और पॉलिटिक्स से रूबरू होता है। आसमान के किरदार के जरिए दर्शकों को बॉलीवुड के छिपे राज, कहानियों की झलक भी मिलेगी। सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में ट्रेलर में बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए काफी कुछ है।


लक्ष्य ने हीरो आसमान का किया रोल

वहीं इस सीरीज की कहानी बॉलीवुड के ईद-गिर्द घूमती है तो इसमें कई सेलिब्रिटीज, स्टार्स नजर आएंगे। ट्रेलर में ही आमिर खान, शाहरुख खान की झलक बड़े ही अलग अंदाज में मिलती है। करण जौहर भी ट्रेलर में नजर आए। एसएस राजामौली भी आमिर खान के साथ दिखाई दिए। कई और बॉलीवुड सेलेब्स इस ट्रेलर में दिखे हैं।


बता दें कि आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में लक्ष्य ने हीरो आसमान का रोल किया है। इसमें बॉबी देओल ग्रे शेड रोल में नजर आए हैं जो हीरो की लवर के पिता बने हैं। सीरीज में मोना सिंह, राघव जुयाल, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर से स्ट्रीम की जाएगी।

Next Story