Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत ने रचा इतिहास तो पीएम ने की सराहना, दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम और भारतीय मुक्केबाजों के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर बोले - रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन किया!

Anjali Tyagi
24 Nov 2025 1:30 PM IST
भारत ने रचा इतिहास तो पीएम ने की सराहना, दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम और भारतीय मुक्केबाजों के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर बोले - रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन किया!
x

नई दिल्ली। भारतीय खेल इतिहास ने रविवार के दिन वो कारनामा कर दिखाया, जो स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया। दरअसल जब भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आयोजित ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर देश को गौरवान्वित किया। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि की सराहना की है। साथ ही खिलाड़ियों की तारीफ की है। इसके अलावा पीएम मोदी ने विश्व बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में भारतीय बॉक्सर्स के ऐतिहासिक प्रदर्शन की भी तारीफ की।

भारत ने नेपाल को दी थी मात

जानकारी के मुताबिक कोलंबो के पी सारा ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को सात विकेट से हराया। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने नेपाल को 114/5 पर रोका और मात्र 12 ओवर में 117/3 बनाकर मैच और खिताब दोनों अपने नाम कर लिए। लीग स्टेज में उसने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, अमेरिका और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराया और फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी।

पीएम ने महिला क्रिकेट टीम की सराहना की

पीएम मोदी ने तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा- भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम को पहला दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचने के लिए बधाई! इससे भी ज़्यादा सराहनीय बात यह है कि वे पूरी सीरीज़ में अजेय रहीं। यह वास्तव में एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि है, कड़ी मेहनत, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का एक बेहतरीन उदाहरण। हर खिलाड़ी चैंपियन है! टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएँ। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।

पीएम ने भारतीय मुक्केबाजों की भी करी तारीफ

वहीं बता दें कि पीएम मोदी ने भारतीय मुक्केबाजों की भी तारीफ कीं। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा- हमारे अद्भुत एथलीटों ने विश्व मुक्केबाजी कप फ़ाइनल 2025 में एक असाधारण, रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन किया! उन्होंने 9 स्वर्ण पदकों सहित अभूतपूर्व 20 पदक जीते। यह हमारे मुक्केबाजों के दृढ़ संकल्प और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। उन्हें बधाई। आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

Next Story