Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जब तक मैं जिंदा हूं...SIR को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने दी चेतावनी, कहा-किसी को भी लोगों का मताधिकार नहीं छीनने दूंगी

Shilpi Narayan
28 Aug 2025 5:34 PM IST
जब तक मैं जिंदा हूं...SIR को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने दी चेतावनी, कहा-किसी को भी लोगों का मताधिकार नहीं छीनने दूंगी
x
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम महिलाओं के लिए 'लक्ष्मी भंडार' योजना लेकर आए हैं जबकि भाजपा के पास 'भ्रष्टाचार भंडार' है

कोलकाता। बिहार SIR को लेकर देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। वहीं अब बिहार के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी SIR कराने की बात कही जा रही है। जिसको लेकर जमकर सियासी विवाद हो रहा है। वहीं अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने खुले शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा की एक रैली को संबोधित करते कहा कि कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, किसी को भी लोगों का मताधिकार नहीं छीनने दूंगी।

पश्चिम बंगाल में 500 से ज्यादा टीमें तैनात की हैं

बता दें कि कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा की रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा ने मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाने के उद्देश्य से सर्वेक्षण करने के लिए देश भर से पश्चिम बंगाल में 500 से ज्यादा टीमें तैनात की हैं। वहीं ममता बनर्जी ने इस दौरान कहा कि अब आपको खुद जांच करनी होगी कि आपका नाम अभी भी मतदाता सूची में है या कट गया है। इस दौरान सीएम बनर्जी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग राज्य सरकार के अधिकारियों को धमका रहा है। उन्होंने दावा किया कि आयोग का अधिकार क्षेत्र केवल चुनाव के दौरान के तीन महीनों तक है, पूरे साल नहीं।

हम इस भाषाई आतंक को बर्दाश्त नहीं करेंगे

वहीं सीएम ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बंगालियों द्वारा निभाई गई भूमिका को भुलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर बंगाली भाषा ही नहीं है, तो राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत किस भाषा में लिखे गए हैं? वे चाहते हैं कि लोग स्वतंत्रता संग्राम में बंगालियों की ऐतिहासिक भूमिका को भूल जाएं। हम इस भाषाई आतंक को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान सीएम ममता ने बिना नाम लिए वीर सावरकर पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सावरकर को अंग्रेजो का एजेंट बताते हुए कहा कि उन्होंने जेल से बाहर निकलने के लिए वचन दिए था।

भाजपा सरकार विकास के नाम पर भ्रष्टाचार में लिप्त है

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जहां उनके प्रशासन ने कई सामाजिक कल्याणकारी पहल चलाईं हैं। उन्होंने केंद्र पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार देश को लूट रही है। वहीं केंद्र की भाजपा सरकार विकास के नाम पर भ्रष्टाचार में लिप्त है। बनर्जी ने कहा कि हम महिलाओं के लिए 'लक्ष्मी भंडार' योजना लेकर आए हैं जबकि भाजपा के पास 'भ्रष्टाचार भंडार' है।

Next Story