Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सरहद पर हालात सुधरते ही शाहरुख खान फिर पहुंचे लंदन! जानें शाहरुख को देखते ही सिमरन क्यों होश खो बैठी

Varta24 Desk
15 May 2025 3:00 AM IST
सरहद पर हालात सुधरते ही शाहरुख खान फिर पहुंचे लंदन! जानें शाहरुख को देखते ही सिमरन क्यों होश खो बैठी
x
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे पर बन रहे संगीत नाटक कम फाल इन लव की टीम से मिले शाहरुख

मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान लंदन पहुंच गए हैं। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म डीडीएलजे पर बन रहे म्यूजिकल नाटक का उद्घाटन वहां 29 मई को होने वाला है। इससे पहले लंदन के लीसेस्टर स्क्वॉयर पर डीडीएलजे से शाहरुख और काजोल की जोड़ी की एक आकर्षक मुद्रा का विमोचन भी होना है।


बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन इसी महीने होना है लेकिन पहलगाम में आतंकियों के हमले में भारतीय पर्यटकों की हत्या और उसके बाद पाकिस्तान के भीतर तक भारतीय सेना की धमक ने हालात बदल दिए थे। शाहरुख खान इसी के चलते भारत लौट आए थे। जैसे ही सरहद पर हालात सुधरे, वह फिर से लंदन पहुंच गए अपनी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे पर बन रहे संगीत नाटक कम फाल इन लव की टीम से मिलने।


शाहरुख खान से मिलना बहुत बड़ा सम्मान

यह संगीत नाटक मूल फिल्म के निर्देशक आदित्य चोपड़ा ही निर्देशित करने वाले हैं। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे साल 1995 में अपनी रिलीज के बाद से ही मुंबई में लगातार चल रही है और इस साल अपनी रिलीज के 30 साल पूरे करने जा रही है। संगीत नाटक में सिमरन की भूमिका निभा रहीं अभिनेता जैना पंड्या तो लंदन में शाहरुख को देखकर अपने होश ही खो बैठीं। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान से मिलना और उन्हें रिहर्सल रूम में पाकर बहुत बड़ा सम्मान था। उन्होंने शो के लिए जो समय और समर्थन दिया, वह अद्भुत रहा। हमने उन्हें कुछ दृश्यों पर फुल ड्रेस रिहर्सल भी करके दिखाई।


दिल को छू लेने वाला अनुभव

शाहरुख से लंदन में मिलने के बाद विशाल ददलानी ने कहा कि शाहरुख का हमारी वर्कशॉप में आना एक बेहद सकारात्मक और प्रेरणादायक अनुभव था। राज ने रॉज से मुलाकात की। यह एक बेहद खास पल था! सबसे जरूरी बात – उन्हें हमारे गाने, कलाकारों की आवाजें और ऊर्जा बहुत पसंद आई। वहीं शेखर रवजियानी के मुताबिक, शाहरुख खान की सेट पर अचानक उपस्थिति पूरी टीम के लिए एक यादगार और दिल को छू लेने वाला अनुभव था। उनकी मौजूदगी ही सब कुछ कहती है। असली 'राज' से मिलना पूरी टीम के लिए सौभाग्य की बात थी।


संगीतकार विशाल-शेखर भी मौजूद

‘कम फाल इन लव’ में फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की कहानी में राज वाली भूमिका एशले डे ने निभाई है, संगीत नाटक में उनका नाम रॉज है। इस मुलाकात के दौरान शाहरुख ने उन्हें कुछ खास टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि शाहरुख जब हमारे बीच आए, तो पूरा माहौल ही बदल गया। इस दौरान वहां संगीतकार विशाल-शेखर भी मौजूद थे।

Next Story