Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा... मोहम्मद सिराज की तारीफ में असदुद्दीन ओवैसी ने बांधे पुल

Shilpi Narayan
4 Aug 2025 7:30 PM IST
जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा... मोहम्मद सिराज की तारीफ में असदुद्दीन ओवैसी ने बांधे पुल
x

नई दिल्ली। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में भारत की जीत के बाद भारत ने 6 रन से शानदार जीत हासिल की। वहीं इस मैच के जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल अब सिराज के तारीफ AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पुल बांधे हैं।

ओवैसी ने इसके साथ सिराज के जश्न का वीडियो भी शेयर किया

बता दें कि ओवैसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए उन्हें “हमेशा जीतने वाला” बताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “Always a winner @mdsirajofficial! जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा!” ओवैसी ने इसके साथ सिराज के जश्न का वीडियो भी शेयर किया।

सीरीज में कुल 23 विकेट लिए

बता दें कि पांच मैच की सीरीज में यह भारत की दूसरी जीत थी, जिससे सीरीज 2-2 से बराबर हो गई। सिराज ने इस मैच में सिर्फ एक घंटे में तीन विकेट झटके और अपने टेस्ट करियर में पांचवीं बार पांच विकेट चटकाए। वहीं इस निर्णायक मुकाबले में सिराज को शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने सीरीज में कुल 23 विकेट लिए। बताते चलें कि सिराज हैदराबाद, तेलंगाना से आते हैं, वहीं असदुद्दीन ओवैसी उसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।

Next Story