Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ASEAN Summit: PM मोदी ने आसियान समिट को वर्चुअली किया सम्बोधित,कहा- भारत मित्रों के साथ खड़ा है...

Aryan
26 Oct 2025 4:58 PM IST
ASEAN Summit:  PM मोदी ने आसियान समिट को वर्चुअली किया सम्बोधित,कहा- भारत मित्रों के साथ खड़ा है...
x
पीएम मोदी ने कहा कि मलयेशियाई प्रधानमंत्री और मेरे मित्र अनवर इब्राहिम आपने मुझे आसियान परिवार में शामिल होने का अवसर दिया, इसलिए मैं बहुत खुश हूं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को आसियान शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आसियान के देश एक दुसरे से साझा नैतिक मूल्यों से जुड़े हुए हैं। 21वीं सदी आसियान देशों की सदी है। बता दें कि आसियान सम्मेलन मलयेशिया में हो रहा है।

पीएम मोदी ने मलयेशिया के प्रधानमंत्री को दी बधाई

शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मलयेशियाई प्रधानमंत्री और मेरे मित्र अनवर इब्राहिम आपने मुझे आसियान परिवार में शामिल होने का अवसर दिया, इसलिए मैं बहुत खुश हूं। मैं आपको इस सफल शिखर सम्मेलन के लिए बधाई देता हूं। पीएम ने कहा कि समावेशीपन और स्थिरता इस वर्ष के आसियान शिखर सम्मेलन के विषय हैं। यह विषय हमारे साझा प्रयासों को दर्शाता है। चाहे वह डिजिटल समावेशन हो, खाद्य सुरक्षा हो। इस अशांत वैश्विक समय में लचीली आपूर्ति श्रृंखलाएं हों। हम साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि भारत के देश समन्वयक की भूमि का कुशलता से निभाने पर फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस का धन्यवाद करता हूं।

भारत-आसियान की व्यापक रणनीतिक साझेदारी हुई मजबूत

पीएम मोदी कहा कि भारत और आसियान मिलकर विश्व की लगभग एक-चौथाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम सिर्फ भूगोल ही साझा नहीं करते हैं, बल्कि गहरे ऐतिहासिक संबंधों और साझे मूल्य से जुड़े हुए हैं। हम वैश्विक दक्षिण का हिस्सा हैं। हमारे बीच न केवल व्यापारिक संबंध हैं, बल्कि सांस्कृतिक संबंध भी हैं। आसियान भारत की एक्ट ईस्ट नीति का मुख्य स्तंभ है। भारत ने हमेशा आसियान की केंद्रीयता और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर आसियान के दृष्टिकोण का समर्थन किया है। अनिश्चितता के इस दौर में भी भारत-आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी निरंतर मजबूत हुई है। हमारी मजबूत साझेदारी वैश्विक स्थिरता और विकास का आधार बनकर उभर रही है।


Next Story