Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीके माफी मांगे नहीं तो 100 करोड़ की मानहानि, अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर को भेजा लीगल नोटिस, जानें क्या है मामला

Shilpi Narayan
23 Sept 2025 6:20 PM IST
पीके माफी मांगे नहीं तो 100 करोड़ की मानहानि, अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर को भेजा लीगल नोटिस, जानें क्या है मामला
x

पटना। बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव का ऐलान होने वाला है। वहीं चुनाव से पहले सियासी घमासान मचा हुआ है। सभी दल एक दूसरे पर कटाक्ष करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी और जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप ने अब कानूनी रूप ले लिया है। अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर को नोटिस भेजा है।

निराधार और भ्रामक आरोप

दरअसल, अशोक चौधरी ने कहा कि पीके अगर उनसे माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई और 100 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति के लिए दीवानी वाद दायर किया जाएगा। अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर अशोक चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की ओर से लगाए गए निराधार और भ्रामक आरोप उनकी घबराहट और बौखलाहट का परिणाम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे पहले भी उन्होंने पीके पर मानहानि का मामला दायर किया था, जिसके अंतर्गत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, पटना द्वारा परिवाद वाद संख्या 6989/2025 में प्रशांत किशोर को दिनांक 17 अक्तूबर को पेशी के लिए बुलाया गया है।

200 करोड़ का आरोप सरासर झूठ

ग्रामीण कार्य मंत्री ने कहा कि न्यायालय से बुलावा आने के बाद प्रशांत किशोर डर गए और उसी घबराहट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऊल-जुलूल एवं झूठे आरोप लगाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने जिस तथाकथित 200 करोड़ रुपये की संपत्ति का हवाला दिया है, वह सरासर झूठ है।

शांभवी चौधरी की छवि धूमिल करने की कोशिश

हालांकि अशोक चौधरी ने बताया कि उनकी बेटी और समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी की छवि भी धूमिल करने का प्रयास किया गया है। उनके बारे में बेनामी संपत्ति होने का झूठा आरोप प्रशांत किशोर द्वारा लगाया गया है। इस संबंध में यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि जिस संपत्ति को लेकर बेनामी का आरोप लगाया जा रहा है। वह पूरी तरह से गलत है।

क्या है मामला

बता दें कि 19 सितबंर को प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि अशोक चौधरी ने 2021 में अपने पीए योगेंद्र दत्त के नाम पर पटना के बिक्रम में 23 कट्ठा जमीन खरीदी और बाद में बेटी शांभवी के नाम पर करवा लिया। प्रशांत किशोर ने यहां तक कहा था कि किशोर कुणाल के बेटे सायन कुणाल से सगाई के बाद 'मानस वैभव विकास' ट्रस्ट के जरिये 200 करोड़ रुपये से उस जमीन की खरीदी की थी।

Next Story