Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Asia Cup 2025: एशिया कप का हुआ ऐलान! तमाम विवाद के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर, जानें कब होगा मुकाबला

Shilpi Narayan
26 July 2025 7:14 PM IST
Asia Cup 2025: एशिया कप का हुआ ऐलान! तमाम विवाद के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर, जानें कब होगा मुकाबला
x

नई दिल्ली। भारत और पाक के बीच विवाद बढ़ने से ऐसा लग रहा था कि अब दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच नहीं होगा। वहीं तमाम विवादों और दावों के बावजूद भारत और पाकिस्तान जल्द ही एक-दूसरे से क्रिकेट की पिच पर टकराते हुए नजर आएंगे। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच ये टक्कर होगी, जिसका आधिकारिक ऐलान हो गया। एशियन क्रिकेट काउंसिल का ये टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा।

28 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल

दरअसल, वहीं दोनों देशों के बीच टकराव और बॉयकॉट की मांगों के बावजूद भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में भी एक ही ग्रुप में होंगे और उनके बीच 14 सितंबर को पहली टक्कर होने की संभावना है। इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पोस्ट में टूर्नामेंट की तारीखों का खुलासा किया। नकवी ने लिखा कि टूर्नामेंट का आयोजन UAE में किया जाएगा और ये 9 सितंबर से शुरू होगा और 28 सितंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा।

पहली टक्कर 14 सितंबर को हो सकती है

हालांकि, उन्होंने टूर्नामेंट के पूरे कार्यक्रम का खुलासा नहीं किया लेकिन ये बताया कि शेड्यूल जल्द ही सामने आएगा। इस बीच रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हर बार की तरह इस टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा और दोनों के बीच ग्रुप स्टेज की पहली टक्कर 14 सितंबर को हो सकती है।

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होने की उम्मीद

बता दें कि अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचते हैं तो दोनों का 3 बार आमना-सामना हो सकता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो भी दोनों टीम 2 बार भिड़ सकती हैं। ग्रुप स्टेज के अलावा सुपर-4 में भी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होने की उम्मीद है। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला ऐसे वक्त में होने जा रहा है, जब दोनों देशों के रिश्ते पिछले कुछ सालों में सबसे खराब स्तर पर हैं। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसके बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट के स्तर पर पाकिस्तान का पूर्ण बहिष्कार किए जाने की मांग होने लगी थी। वहीं विरोध के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में भारत-पाकिस्तान का मैच भी रद्द करना पड़ा था।

Next Story