Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Asia Cup 2025: IND VS PAK के बीच मैच का बहिष्कार नहीं करने पर BCCI ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

Shilpi Narayan
8 Sept 2025 7:30 PM IST
Asia Cup 2025: IND VS PAK के बीच मैच का बहिष्कार नहीं करने पर BCCI ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
x

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का शुभारंभ 9 सितंबर से होगा। हालांकि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, दोनों के बीच 14 सितंबर को मैच होना है। पहले माना जा रहा था कि टीम इंडिया इस मैच का बहिष्कार कर सकती है, लेकिन भारत सरकार के निर्णय के बाद साफ हो गया है कि 14 सितंबर को ये मैच होगा।

मल्टीटीम टूर्नामेंट में भागीदारी के बारे में निर्णय ले सकते हैं

हालांकि कई लोग अब भी इस फैसले के खिलाफ भी हैं। इस पर बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान सैकिया ने कहा कि क्रिकेट या किसी भी अन्य खेल में भारतीय टीम के शामिल होने को लेकर केंद्र सरकार के खेल विभाग ने दिशानिर्देश और नीतियां निर्धारित की हैं। नीति बनाते समय, मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर खेल महासंघों की मदद के लिए दिशानिर्देश तैयार करने में बहुत सावधानी से निर्णय लिया है। इसके अनुसार, हम किसी भी मल्टीटीम टूर्नामेंट में भागीदारी के बारे में निर्णय ले सकते हैं।

भारत किसी भी खेल में पाक के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगा

सैकिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने महासंघों के हितों के साथ-साथ प्लेयर्स की चिंताओं के साथ-साथ सभी कारकों को ध्यान में रखा है। यदि कोई मल्टीटीम टूर्नामेंट हो और कोई टीम उसमें भाग नहीं लेती है, तो किसी विशेष महासंघ पर बैन भी लग सकता है। ऐसी स्थिति में युवा खिलाड़ियों और उनका करियर बर्बाद हो जाएगा। पिछले कई सालों से भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रही है। वहीं भारत सरकार ने हाल ही में साफ किया कि भारत किसी भी खेल में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलना जारी रखेगी, लेकिन मल्टीटीम टूर्नामेंट में टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ खेलेगी।

आईसीसी ले सकती एक्शन

वहीं देवजीत सैकिया ने बताया कि क्यों खेल जगत में पाकिस्तान का पूर्ण बहिष्कार संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि मल्टीटीम टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ खेलने से मना करने के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद या आईसीसी सख्त एक्शन ले सकती है। इसके आलावा उन्हें लगता है कि ये युवा खिलाड़ियों के भविष्य के लिए भी सही नहीं रहेगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच तय

बता दें कि एक ही ग्रुप में होने के चलते भारत और पाकिस्तान का एक मैच तय है, जो 14 सितंबर को होगा। दोनों सुपर-4 में जगह बनाएंगी तो पूरी संभावना है कि ऐसे में 21 सितंबर को एक बार फिर इन दोनों के बीच मैच हो सकता है। अगर दोनों फाइनल में पहुंची तो एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान कुल 3 मैच हो जाएंगे। वहीं देखना दिलचस्प होगा कि भारत और पाक के बीच 14 सितंबर के बाद और मुकाबला होता है या नहीं।

Next Story