Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Asia Cup 2025 : भारतीय टीम को बड़ा झटका! ऋषभ पंत एशिया कप से बाहर, ये टेस्ट सीरीज भी करेंगे मिस, जानें वजह

Anjali Tyagi
8 Aug 2025 11:25 AM IST
Asia Cup 2025 : भारतीय टीम को बड़ा झटका! ऋषभ पंत एशिया कप से बाहर, ये टेस्ट सीरीज भी करेंगे मिस, जानें वजह
x
एशिया कप 2025 का आयोजन 9 फरवरी से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा।

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 को शुरू होने में अब 1 महीने का समय का बचा हुआ है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। वह सिर्फ इस टूर्नामेंट में नहीं बल्कि इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। बता दें कि चोटिल होने के कारण वह छह हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।

एशिया कप नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत

ऋषभ पंत को अपने पैर के अंगूठे के फ्रैक्चर के लिए सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, वह कम से कम छह हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसका मतलब है कि वह सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 में नहीं खेल पाएंगे। एशिया कप 2025 का आयोजन 9 फरवरी से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे ऋषभ

बता दें कि ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में चोटिल हुए थे। जिसके चलते वो ना सिर्फ एशिया कप बल्कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी नहीं खेलेंगे।

कैसे हुए थे चोटिल

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में क्रिस वोक्स की एक गेंद सीधा पंत दाएं पैर के जूते पर जाकर लगी थी। जिस पर वह रिवर्स शॉट मारने का प्रयास कर रहे थे। पहले ही दिन चोट लगने के बाद वह मैदान से बाहर चले थे। स्कैन में पता चला कि उनके पैर कि उंगली में फ्रैक्चर है। हालांकि वह बल्लेबाजी करने आए और अर्धशतकीय पारी खेली। वह 5वां टेस्ट नहीं खेले थे।

एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल

10 सितंबर- बनाम यूएई (दुबई)

14 सितंबर- बनाम पाकिस्तान (दुबई)

Next Story