Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Asia Cup 2025 Final: वर्मा ने लगाया जीत का तिलक! पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, पीएम मोदी ने कहा-मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर...

Shilpi Narayan
29 Sept 2025 12:39 AM IST
Asia Cup 2025 Final: वर्मा ने लगाया जीत का तिलक! पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, पीएम मोदी ने कहा-मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर...
x

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने 2023 में वनडे प्रारूप के बाद 2025 में टी20 प्रारूप का एशिया कप जीत लिया है। भारत के लिए तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और अंत तक टिके रहकर टीम को अभूतपूर्व जीत दिलाई। वहीं पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने कहा खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर, नतीजा वही, जीत गया भारत।

कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी

दरअसल, भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

रिंकू ने लगाया जीत का चौका

भारत के लिए जीत का चौका रिंकू सिंह ने लगाया। रिंकू के चौका लगाते ही ड्रेसिंग रूम में भारतीय सदस्य और मैदान पर दर्शक खुशी से झूम उठे। मुख्य कोच गौतम गंभीर भी अपना जोश नियंत्रण में नहीं रख सके। भारत की पाकिस्तान पर इस टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है और सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने इस तरह पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगा दी है।

Next Story