
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Asia Cup 2025:...
Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरी बार मुकाबला, CUP जीतने के इरादे से हाई वोल्टेज मैच में उतरेगी दोनों टीम

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के विजेता का आज फैसला होगा। वहीं आज भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाली है। साथ ही जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलता है। इस मुकाबले का क्रिकेट के दिवाने भी इंतजार करते हैं। हालांकि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम दो बार आमने-सामने आ चुकी है। लेकिन दोनों ही मैच में पाक को करारी हार का सामना करना पड़ा।
विवादों में रहा एशिया कप टूर्नामेंट
इस बार एशिया कप t20 टूर्नामेंट विवादों से भरा रहा है। जहां टॉस के समय सूर्यकुमार यादव ने पाक के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था। वहीं मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाक के प्लेयर से हैंडशैक नहीं किया था। जिसके बाद पाक की बौखलाहट साफ तौर पर देखने को मिली थी। चर्चा है कि फाइनल मैच में भी भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाएगी। हाथ न मिलने के मामले में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने आईसीसी से शिकायत की थी।
भारतीय टीम में दो बदलाव होने की संभावना
पाकिस्तान की टीम से फाइनल मैच को लेकर भारतीय टीम ने तैयारी पूरी कर ली है। चर्चा है कि भारतीय टीम में दो खिलाड़ियों का बदलाव किया जाएगा। अर्षदीप और हर्षित राणा की जगह जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को टीम में लिया जा सकता है। दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के बीच में मैच को लेकर आराम दिया गया था। माय पाकिस्तान की टीम भी बदलाव कर सकती है। मैच से पहले पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों द्वारा दिए गए बयान चर्चा का विषय बने हुए हैं।