Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Asia Cup 2025: भारत और श्रीलंका के इस फैसले से एशिया कप के रद्द होने की जताई जा रही है संभावना, जानें वजह

Shilpi Narayan
11 July 2025 4:13 PM IST
Asia Cup 2025:  भारत और श्रीलंका के इस फैसले से एशिया कप के रद्द होने की जताई जा रही है संभावना, जानें वजह
x
एसीसी ने बीसीसीआई से औपचारिक रूप से लेटर लिखकर पूछा है कि क्या अब भी बीसीसीआई इसकी मेजबानी करना चाहता है।

नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस के लिए के बुरी खबर सामने आई है। वहीं जो लोग एशिया कप 2025 का बेसब्री से इंजार कर रहे हैं शायद इस खबर को पढ़ने के बाद उन्हें झटका लग सकता है। दरअसल, क्रिकेट एशिया कप 2025 का आयोजन सितंबर में होना है। लेकिन अब इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। भारत और श्रीलंका के एक फैसले से एशिया कप के रद्द होने की संभावना जताई जा रही है।

टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा रद्द

दरअसल 24 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एशियाई क्रिकेट परिषद की मीटिंग होनी है, लेकिन बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए इसमें नहीं जाने का फैसला किया है। हालांकि टूर्नामेंट को शुरू होने में 2 महीने से भी कम का समय बचा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 24 जुलाई को ढाका में होने वाली एसीसी की बैठक में भारत और श्रीलंका ने शामिल होने से मना कर दिया है। वहीं भारत और बांग्लादेश के राजनीतिक रिश्ते अभी बहुत अच्छे नहीं है। टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा भी रद्द हो गया है।

भारत और श्रीलंका नहीं होगा शामिल

हालांकि अगस्त में इस सीरीज को रद्द करने का कारण बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम संबंधी व्यस्तताओं को बताया लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव भी इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और श्रीलंका इसमें शामिल नहीं होगा। इसके बावजूद मीटिंग 24 जुलाई को ही होगी।

अंतिम रूप देने के लिए 15 दिनों का समय दिया

एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने बताया कि हमने सभी सदस्य देशों को अपनी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए 15 दिनों का समय दिया है। अगर कोई सदस्य व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होना चाहता है, तो वह ऑनलाइन तरीके से शामिल हो सकते हैं। बैठक ढाका में होगी।

इसका मेजबान भारत है लेकिन ये हाइब्रिड मॉडल में होना है

बता दें कि एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, इसका मेजबान भारत है लेकिन ये हाइब्रिड मॉडल में होना है। क्योंकि पाकिस्तान अपने मैच भारत से बाहर खेलेगा, ये दुबई हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एसीसी ने बीसीसीआई से औपचारिक रूप से लेटर लिखकर पूछा है कि क्या अब भी बीसीसीआई इसकी मेजबानी करना चाहता है। रिपोर्ट के अनुसार अगर एशिया कप रद्द या स्थगित होता है तो इस दौरान इंग्लैंड और श्रीलंका ने भारत के साथ खेलने की इच्छा जताई है।

Next Story