
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Asia Cup 2025: 100...
Asia Cup 2025: 100 प्रतिशत की गारंटी नहीं...भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर यूएई क्रिकेट बोर्ड का चौंकाने वाला बयान...

नई दिल्ली। 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है। वहीं यह मैच 28 सितंबर तक चलेगा। हालांकि भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव को लेकर यह मैच आबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले जा सकते हैं। एशिया कप में सबसे पहले 14 सितंबर को भारत-पाक मैच होगा। इससे पहले यूएई क्रिकेट बोर्ड ने भारत-पाक मैच को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।
दरअसल, एशिया कप 2025 में सबसे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज में 14 सितंबर को मैच खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 21 सितंबर को सुपर-4 राउंड में आमने-सामने होंगी। अगर इसके बाद दोनों टीमें फाइनल में जाती है तो फिर 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला होगो।
जो भी टिकट बेचने का दावा कर रहे हैं, वे फर्जी हैं
यूएई क्रिकेट बोर्ड के चीफ परिचालन अधिकारी सुभान अहमद ने फैंस को टिकटों के लिए ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने से भी आगाह किया। उन्होंने फैंस से कहा कि आधिकारिक वेबसाइट से ही मैच टिकट खरीदें। उन्होंने कहा कि अभी एक टिकट एजेंसी से बात चल रही है। आने वाले दिनों में सही कीमत पर टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। इससे यह साफ हो गया है कि अभी टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हुई है, जो भी टिकट बेचने का दावा कर रहे हैं, वे फर्जी हैं।
इसका बहिष्कार करने की कोई धमकी नहीं मिली
बता दें कि अहमद ने कहा कि टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर हैं। वहीं सभी बोर्ड ने 2025 एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए अपनी-अपनी सरकारों से अनुमति ले ली है। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि हमें इसका बहिष्कार करने की कोई धमकी नहीं मिली है। हालांकि फिर भी कोई 100 प्रतिशत की गारंटी नहीं दे सकता। हमें उम्मीद है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलेगी। फैंस हमेशा क्रिकेट और राजनीति को अलग-अलग रखते हैं। इस बार भी हमें यह उम्मीद है।