
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Asia Cup 2025:...
Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, ICC में दर्ज की शिकायत, क्या फाइनल के लिए होंगे बैन? जानें क्या कहता है नियम

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत से पाकिस्तान को दो बार मुंह की खानी पड़ी है। लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद दिए गए बयानों ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को विवादों के घेरे में ला दिया है। हालांकि भारत ने अब बांग्लादेश को हराकर सीधा फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।
PCB ने कप्तान सूर्यकुमार के बयान को लेकर ICC में दर्ज की शिकायत
बता दें कि PCB ने उनके बयान को लेकर ICC में शिकायत दर्ज की है। भले ही भारत ने बांग्लादेश को सुपर-4 के मैच में 41 रन से शिकस्त देकर एशिया कप फाइनल का टिकट हासिल कर लिया हो, लेकिन कप्तान सूर्या को लेकर दर्ज की गई शिकायत ने टीम की टेंशन में ला दिया है। ऐसे में क्या आईसीसी कप्तान सूर्या पर बैन तो नहीं लगाता है या फिर जुर्माना लगाया जाएगा।
खेल की छवि को नुकसान पहुंच सकता है
दरअसल, भारत-पाकिस्तान एशिया कप का सुपर-4 का मैच जो कि 14 सितंबर 2025 को खेला गया था, उस मैच में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या के बयानों को लेकर पीसीबी ने शिकायत दर्ज कराई है। आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक ई-मेल भेजा है। इसमें लिखा है कि PCB ने सूर्यकुमार की पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस की शिकायत की है। जांच के बाद माना गया कि उनके बयान से खेल की छवि को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए सूर्यकुमार के खिलाफ आरोप बनता है। वहीं इस मेल में कहा गया है कि सूर्या इस आरोप को नहीं मानते हैं तो इस पर सुनवाई होगी। उस सुनवाई में मेरे अलावा सूर्या और पीसीबी प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इस बयान के बाद बौखलाया पाक
भारत-पाक मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कप्तान सुर्यकुमार यादव ने कहा था कि यह जीत हम पुलवामा आतंकवादी हमले (पहलगाम) के शहीदों और हमारे जवानों को समर्पित करते हैं। इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या ने कहा था कि हमारी सरकार और बीसीसीआई के निर्देश थे कि हम मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे। वहीं कप्तान सूर्या के इस बयान के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट आ गई। जिसके बाद से ही
सूर्या पर लग सकता है जुर्माना
आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के हिसाब से यह मामला ज्यादातर Level 1 offence माना जाएगा। लेवल-1 के उल्लंघन में बैन नहीं होता, केवल मैच फीस का कुछ प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। बैन तभी होता है जब Level 2, 3 या 4 offence हो (जैसे गाली देना, धमकी देना, बॉल से छेड़छाड़ करना)। यानी सूर्यकुमार यादव के बैन होने की संभावना बहुत कम है, लेकिन उन पर जुर्माना लग सकता है।