
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Asia Cup 2025:...
Asia Cup 2025: अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होगा आज पहला मुकाबला! जानें कब और कहां देख पाएंगे मैच

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का आज से आगाज हो रहा है। पहला मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। आईसीसी रैंकिंग में अपनी पोजीशन के कारण अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 में डायरेक्ट जगह बनाई। हांगकांग ने पिछले साल एसीसी प्रीमियर कप में टॉप 2 में रहने के बाद क्वालीफाई किया, उन्होंने 4 में से 2 मैच जीते थे। उन्होंने नेपाल टीम को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।
अफगानिस्तान ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान से हारकर आई है
हालांकि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम कई बड़ी टीमों को हरा चुकी है, उसके प्लेयर्स दुनिया की बड़ी टी20 लीगों में खेलते हैं। लेकिन फिर भी राशिद खान एंड टीम हांगकांग को कम नहीं आंक सकती, क्योंकि इतिहास में ये टीम 2 बार अफगानिस्तान को हरा चुकी है। हांगकांग क्रिकेट टीम ने पिछले 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में से 6 जीते हैं और 3 हारे हैं, एक मैच में परिणाम नहीं निकला था। अफगानिस्तान के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो वह ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान से हारकर आ रही है, हालांकि उस सीरीज में उन्होंने एक मैच में पाकिस्तान को भी हराया था।
ये पिच बल्लेबाजी के अनुकूल
अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां अभी तक 68 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले जा चुके हैं, इनमें से 39 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है और 29 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम। वहीं ये पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है। लेकिन इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है। यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही रहेगा। हालांकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 170 तक का स्कोर बनाना होगा, इससे कम का स्कोर डिफेंड करना बहुत मुश्किल रहेगा।
कब और कहां देख पाएंगे मैच
आज यानी 9 सितंबर को ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारतीय समयनुसार मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के निम्नलिखित चैनलों पर अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच का लाइव प्रसारण होगा। वहीं अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर होगी।
Sony Sports 1
Sony Sports 3 (हिंदी)
Sony Sports 4
Sony Sports 5
हांगकांग का एशिया कप स्क्वाड
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमन रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, एहसान खान
अफगानिस्तान का एशिया कप स्क्वाड
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।