
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Asia Cup 2025: आज...
Asia Cup 2025: आज भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलेगी, मैच से पहले यूएई के कप्तान का आया बड़ा बयान

नई दिल्ली। एशिया कप में आज भारत अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ खेलेगी। हालांकि सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी के सामने टिकना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं है लेकिन यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने कहा है कि उनकी टीम भारत को चुनौती देने के लिए तैयार है। दरअसल, मैच से पहले उन्होंने बड़ा बयान दिया है। यह मैच यूएई के खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका होगा, जहां उन्हें विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का अनुभव मिलेगा।
घरेलू हालात का फायदा उठाने की करेगी कोशिश
बता दें कि यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने मुकाबले से पहले कहा कि उनकी टीम पूरी तरह तैयार है और घरेलू हालात का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि हम इस मैच को किसी बड़ी चुनौती की तरह नहीं देखेंगे। हमारे लिए सभी मुकाबले एक जैसे हैं। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और गर्मी में भी जमकर अभ्यास किया है। मैच वाले दिन हम अपनी योजना पर अमल करेंगे, बाकी नतीजा खेल पर निर्भर करेगा। जहां एक ओर सूर्याकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को खिताब का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर यूएई चाहेगा कि वह अपने साहस और योजनाबद्ध खेल से भारत को कड़ी टक्कर दे सके।
एक खिलाड़ी के लिए अलग योजना नहीं बनाई
हाल ही में यूएई ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ एक त्रिकोणीय सीरीज खेली थी, जिसमें उन्हें सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि आखिरी मैच में वे अफगानिस्तान से केवल चार रन से पीछे रह गए थे। भारतीय बल्लेबाजों और स्टार खिलाड़ियों के खिलाफ रणनीति पर पूछे जाने पर वसीम ने कहा कि उन्होंने किसी एक खिलाड़ी के लिए अलग योजना नहीं बनाई है।
यूएई में भारत और पाकिस्तान भी बहुत क्रिकेट खेलते हैं
उन्होंने आगे कहा कि हमने पूरी भारतीय बल्लेबाजी इकाई को ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार किया है। उनका जो गेंदबाज विकेट लेने में माहिर है, उसके सामने सावधानी से खेलेंगे और जहां मौका मिलेगा, वहां आक्रामक रवैया अपनाएंगे। अगर पिच मददगार रही तो स्पिनरों की भूमिका और अहम हो सकती है। वसीम ने आगे कहा कि यूएई में भारत और पाकिस्तान भी बहुत क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन यह हमारा घर है और हम कोशिश करेंगे कि घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाकर अच्छा प्रदर्शन करें।