Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Asia Cup 2025 Trophy: क्या अब भारतीय टीम को नहीं मिलेगी ट्रॉफी? जानें क्या कहता है ICC का नियम

Shilpi Narayan
29 Sept 2025 2:03 PM IST
Asia Cup 2025 Trophy: क्या अब भारतीय टीम को नहीं मिलेगी ट्रॉफी? जानें क्या कहता है ICC का नियम
x

नई दिल्ली। भारत ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर 9वां एशिया कप का खिताब हासिल किया। फाइनल जीतने के साथ ही जमकर ड्रामे भी शुरू हो गए हैं। वहीं पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भारतीय खिलाड़ियों ने साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद मोहसिन नकवी कप को अपने साथ लेकर फरार हो गए। इसके बाद से अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या अब भारत को ट्रॉफी नहीं मिलेगी।

भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के जीत को सेलिब्रेट किया

बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के जीत को सेलिब्रेट किया। खिलाड़ियों ने हाथों में ट्रॉफी लेने की एक्टिंग करते हुए फोटो खिंचवाए। लेकिन इन सब के बीच सभी के मन में ये सवाल जरूर आया कि क्या अब भारत को ट्रॉफी नहीं मिलेगी? दरअसल, कप्तान का ट्रॉफी लेने से मना करना आईसीसी आचार संहिता के अंतर्गत आ सकता है लेकिन इसको लेकर कोई विशिष्ट नियम नहीं बना हुआ है। ये क्रिकेट की भावना के खिलाफ आ सकता है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को बताना पड़ेगा कि उन्होंने ट्रॉफी क्यों नहीं ली, फिर टूर्नामेंट की संस्था (ACC) या आईसीसी (ICC) किसी कार्यवाही पर निर्णय लेगी।

वैध कारण आईसीसी को बताना होगा

बता दें कि किसी मैच या खिताब को जीतने के बाद ट्रॉफी लेने से मना करना, क्रिकेट की भावना का अनादर माना जा सकता है। इसकी रक्षा आईसीसी आचार संहिता का उद्देश्य है। टीम के कप्तान या प्रतिनिधि को ट्रॉफी नहीं लेने का स्पष्ट और वैध कारण आईसीसी को बताना होगा। वहीं BCCI इस घटना को लेकर ICC के अगले सम्मेलन में आधिकारिक रूप से कड़ा विरोध दर्ज करवा सकता है। वहीं आईसीसी के पास अनुचित आचरण के लिए अनुशासनात्मक प्रक्रिया है। वह इस स्थिति की समीक्षा ICC आचार संहिता के तहत कर सकते हैं। इसमें ये तय किया जाएगा कि क्या किसी नियम का उल्लंघन हुआ, अगर हुआ है तो इसमें किस-किसकी कितनी गलती है और उनको क्या सजा दी जा सकती है।

भारत उस व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकता

BCCI नवंबर में होने वाली असीसीसी की बैठक में ACC प्रमुख और पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज करेगा। प्लेयर्स ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना किया था, ऐसे में कोई और बड़ा अधिकारी टीम को ट्रॉफी सौंप सकता था। दरअसल, बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने इसको लेकर कहा कि भारत उस व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकता, जो उनके देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा हो। हमने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना किया था, लेकिन इससे उस व्यक्ति को ये इजाजत नहीं मिल जाती कि वह ट्रॉफी को अपने होटल रूम में ले जाए। वहीं उन्होंने कहा कि नवंबर में हम आईसीसी बैठक में इसका कड़ा विरोध दर्ज करवाएंगे। पीसीबी भी इसकी शिकायत आईसीसी से करता है तो फिर आईसीसी ही अंतिम फैसला करेगी।

Next Story