Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ASIA CUP 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच क्या फिर होगा महामुकाबला! जानें फाइनल का समीकरण

Shilpi Narayan
22 Sept 2025 3:12 PM IST
ASIA CUP 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच क्या फिर होगा महामुकाबला! जानें फाइनल का समीकरण
x

नई दिल्ली। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले हुए। दोनों ही मुकाबलों में भारत ने शानदार तरीके से जीत हासिल की। हालांकि जब भी भारत और पाक की टीम आमने-सामने होती है तो रोमांच चरम पर होता है। हालांकि दोनों देशों के बीच मुकाबले में फैंस को भरपूर ड्रामा देखने को मिला है, लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या भारत और पाक की तीसरी मुलाकात फाइनल में होगी?

पॉइंट्स टेबल पर भारतीय टीम टॉप पर

बता दें कि सुपर-4 राउंड की पॉइंट्स टेबल पर फिलहाल भारत अपराजयी टीम के रूप में टॉप पर है। पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम के खाते में 2 अंक और जुड़ गए हैं और उनका रनरेट भी +0.689 का है जबकि पाकिस्तान हार के बाद सबसे निचले पायदान पर है और उसका रनरेट -0.689 है। इस स्टेज पर बांग्लादेश प्लस के रनरेट के साथ दूसरे और श्रीलंका माइनस के रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है।

भारत का फाइनल में पहुंचना तय

अगर टीम इंडिया अपने अगले दोनों मुकाबलों, 24 सितंबर को बांग्लादेश और 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती है, तो उसका फाइनल में पहुंचना तय है। हालांकि फिलहाल टीम का मनोबल हाई है। वहीं अगर पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान की राह भारत से कहीं ज्यादा मुश्किल है। भारत से हार के बाद अब उसे अपने अगले दोनों मैच हर हाल में जीतने ही होंगे। पाकिस्तान का 23 सितंबर को श्रीलंका और 25 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच करो या मरो जैसा होने वाला है। अगर पाकिस्तान इनमें से एक भी मैच हारा तो उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी।

28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल

अगर पाकिस्तान अगले दोनों मैच जीत लेता है और भारत भी अपने मैच जीत मिलती है तो 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों की तीसरी भिड़ंत होगी। वहीं देखना दिलचस्प होगा दोनों टीम एक बार फिर आमने-सामने होती है या नहीं। अगर ऐसा होता है तो फैंस को एक बार फिर महामुकाबला देखने को मिलेगा।

Next Story