
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ASIA CUP:...
ASIA CUP: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा हाई-वोल्टेज मैच, जानें कहां और कब देख पाएंगे FINAL

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। वहीं यह मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। साथ ही इस मैच का इंतजार भारत सहित दुनिया के तमाम देशों के क्रिकेट प्रेमियों को है। दोनों टीमें इस खिताबी भिड़ंत में जीत हासिल कर एशिया की बादशाह बनने उतरेंगी। टीम इंडिया ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और बिना कोई मैच हारे फाइनल तक का सफर तय किया है।
हाई-वोल्टेज ड्रामा और रोमांच से भरा होगा मैच
वहीं अगर पाकिस्तान की बात करे तो इस देश ने भी दमदार खेल दिखाकर फाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में यह मुकाबला हाई-वोल्टेज ड्रामा और रोमांच से भरा रहने वाला है। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।
तीसरी बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने
दरअसल, एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार यानी 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार 8:00 बजे शाम से होगी। टॉस 7:30 बजे होगा। इस टूर्नामेंट में तीसरी बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। पिछले 2 मैचों में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
यहां देख पाएंगे मैच
भारत में लोग इस मैच का TV पर सीधा प्रसारण Sony Sports नेटवर्क पर देख सकते हैं। फाइनल मैच का मोबाइल और लैपटॉप पर भी लुत्फ उठाया जा सकता है। इस महामुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए खिताब जीतता है या पाकिस्तान उसे रोककर इतिहास रचता है।