
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Asia Cup: पाकिस्तान और...
Asia Cup: पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा मैच! ICC ने पाकिस्तान को दिखाई औकात, नहीं बदले जाएंगे रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट

नई दिल्ली। एशिया कप में पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच आज खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से एक घंटे पहले भी पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम नहीं पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि आईसीसी और पीसीबी के बीच हुई बातचीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के चेयरपर्सन मोहसिन नकवी ने टीम को स्टेडियम जाने के लिए कह दिया है। यूएई की टीम मैदान में पहुंच गई है।
इस मैच में भी वही रेफरी होंगे
हालांकि इस मैच को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वहीं पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। आईसीसी ने इस मुकाबले के लिए मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट को हटाने से इनकार कर दिया है। इस मैच में भी वही रेफरी होंगे।
पाकिस्तान की टीम यूएई के साथ मैच खेलेगी
पाकिस्तान की टीम यूएई के साथ मैच खेलेगी। पाक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के चेयरपर्सन मोहसिन नकवी ने टीम को स्टेडियम पहुंचने के लिए कहा है।
आईसीसी और पीसीबी के बीच बातचीत जारी
पाकिस्तान और यूएई के बीच आज शाम मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होना था। लेकिन इस मैच की टाइमिंग को एक घंटे आगे बढ़ा दिया गया है। कहा जा रहा है कि मैच अब 9 बजे शुरू होगा। मैच से पहले आईसीसी और पीसीबी के बीच बातचीत जारी है।