Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ASIA CUP: पाकिस्तान को मात देने के बाद सूर्यकुमार यादव ने किया दिल छू लेने वाला ऐलान, हर तरफ हो रही है तारीफ

Shilpi Narayan
29 Sept 2025 11:11 AM IST
ASIA CUP: पाकिस्तान को मात देने के बाद सूर्यकुमार यादव ने किया दिल छू लेने वाला ऐलान, हर तरफ हो रही है तारीफ
x

नई दिल्ली। पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक ऐसा ऐलान किया है। जिसने सबका दिल छू लिया है। दरअसल, उन्होंने कहा कि वह टूर्नामेंट से मिली अपनी पूरी मैच फीस भारतीय सेना और पहलगाम पीड़ितों के परिवारों को दान करेंगे। सूर्या ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए दान करने का फैसला किया है।

मैच फीस भारतीय सेना को कर रहे हैं डोनेट

वहीं उन्होंने आगे कहा कि आप हमेशा मेरी यादों में रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,हर भारतीय खिलाड़ी को एक T20 मैच के लिए 4 लाख रुपये फीस मिलती है। एशियन चैंपियन बनने के बाद मीडिया से बात करते हुए सूर्यकुमार ने अपने सभी 7 मैचों की मैच फीस सेना को दान करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि थोड़ा लेट हो गया। आप लोगों ने पूछा नहीं लेकिन वह निजी तौर पर अपने सभी एशिया कप के मैचों की मैच फीस भारतीय सेना को डोनेट कर रहे हैं।

भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से दी मात

सूर्या ने सातों मैच खेले, यानी वह कुल 28 लाख रुपये दान करेंगे। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी। यह टूर्नामेंट में पड़ोसी देश के खिलाफ भारत की लगातार तीसरी जीत रही। तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जबकि संजू सैमसन और शिवम दुबे ने अहम योगदान दिया। इसी के दम पर भारत ने दूसरा T20 एशिया कप और कुल मिलाकर 9वां एशिया कप खिताब जीता।

फाइनल में जीत के बाद भी विवाद जारी रहा

वहीं फाइनल में जीत के बाद भी विवाद जारी रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। टीम तैयार थी कि ट्रॉफी उन्हें एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के वाइस चेयरमैन खालिद अल जरूनी दें, लेकिन नकवी इसके लिए राजी नहीं हुए। लंबा इंतजार करने के बाद आयोजकों ने ट्रॉफी को मंच से हटा दिया। इसके बाद खबर आई कि नकवी एशिया कप ट्रॉफी और मेडल अपने साथ होटल लेकर चले गए।

Next Story