Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Asia Cup: 14 सितंबर का इंतजार कीजिए, आपस में भिड़ेंगें भारत-पाक, सरकार ने मुकाबले पर लगाई मुहर!

Anjali Tyagi
21 Aug 2025 4:55 PM IST
Asia Cup: 14 सितंबर का इंतजार कीजिए, आपस में भिड़ेंगें भारत-पाक, सरकार ने मुकाबले पर लगाई मुहर!
x
भारत ओलंपिक चार्टर से बंधा हुआ है, इसलिए वह ऐसे टूर्नामेंटों में भाग लेने से इनकार नहीं कर सकता।

नई दिल्ली। भारतीय टीम अगले महीने शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में हिस्सा लेगी और इसको लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल खेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि सरकार टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में भाग लेने से नहीं रोकेगी। टूर्नामेंट के दौरान भारत का मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से होना है।

क्या बोला खेल मंत्रालय

जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम को अगले महीने एशिया कप में हिस्सा लेना है। ऐसे में अब इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। खेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सरकार भारत को एशिया कप में हिस्सा लेने से नहीं रोकेगी। भारत को इस टूर्नामेंट में 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भी खेलना है जिसको लेकर काफी विवाद भी हो रहा है। हर तरफ इस मैच को लेकर विवाद चल रहा है

'बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने से नहीं रोक सकते' - खेल मंत्रालय

सूत्रों के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध नहीं हैं, लेकिन यदि कोई बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट होता है तो उसमें खेलने पर कोई रोक नहीं होगी। मंत्रालय ने भारत की अंतरराष्ट्रीय खेल गतिविधियों को लेकर नई नीति भी जारी की है, जिसमें विशेष रूप से पाकिस्तान से जुड़े मामलों को स्पष्ट किया गया है। इस नीति को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

यानी मंत्रालय की इस नई नीति के तहत, पाकिस्तान के साथ भारत का खेल संबंध उसकी कूटनीतिक नीति के अनुरूप होगा। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीमें पाकिस्तान जाकर कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेंगी और पाकिस्तानी टीमों को भी भारत में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी, यदि आयोजन द्विपक्षीय हो।

लेकिन यदि बात किसी बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट की है, तो उस पर यह पाबंदी लागू नहीं होगी। इसमें ओलंपिक, एशियाई खेल, या एशिया कप जैसे आयोजन शामिल हैं। भारत ओलंपिक चार्टर से बंधा हुआ है, इसलिए वह ऐसे टूर्नामेंटों में भाग लेने से इनकार नहीं कर सकता।

एशिया कप में आपस में भिड़ेंगें भारत- पाक

बता दें कि खेल मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें द्विपक्षीय मुकाबला नहीं खेलती हैं, लेकिन टीम को एशिया कप जैसे बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने से नहीं रोका जा सकता।

Next Story