Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Assam: नया असम किसी पाकिस्तानी एजेंट के सामने नहीं झुकेगा...CM हिमंत बिस्वा सरमा ने गौरव गोगोई पर किया तीखा हमला!

Aryan
18 Jan 2026 4:01 PM IST
Assam: नया असम किसी पाकिस्तानी एजेंट के सामने नहीं झुकेगा...CM हिमंत बिस्वा सरमा ने गौरव गोगोई पर किया तीखा हमला!
x
सीएम ने कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस प्रोजेक्ट का विरोध किया था, लेकिन असम के लोग ऐसे किसी भी विरोध या दबाव को स्वीकार नहीं करेंगे।

गुवाहाटी।असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज यानी रविवार को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि असम अब बदल चुका है और राज्य किसी भी पाकिस्तानी एजेंट या अज्ञात ताकतों के आगे झुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में असम में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। बता दें कि यह बयान उन्होंने पीएम मोदी की मौजूदगी में नागांव जिले में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान दिया।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस प्रोजेक्ट का किया था विरोध

सीएम ने कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस प्रोजेक्ट का विरोध किया था, लेकिन असम के लोग ऐसे किसी भी विरोध या दबाव को स्वीकार नहीं करेंगे। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह नया असम है। कोई भी असमी व्यक्ति किसी पाकिस्तानी एजेंट या अज्ञात लोगों के सामने सरेंडर नहीं करेगा।

सीएम ने पीएम का जताया आभार

हम प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने दो दिनों में असम को तीन नई ट्रेनें दीं। मुख्यमंत्री ने असम की सांस्कृतिक पहचान और विकास की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी में 10,000 कलाकारों ने बागुरुम्बा नृत्य किया। उन्होंने कहा कि इससे असम के आत्म-सम्मान और गौरव को नई पहचान मिली है।

काजीरंगा में राइनो को अब कोई नहीं मार सकता

सीएम ने कहा कि असम बदल रहा है। कोई भी अब काजीरंगा में राइनो को मारने की हिमाकत नहीं कर सकता। काजीरंगा एलिवेटिड कॉरिडोर के पूरा होने के बाद यात्रा का समय करीब एक घंटा कम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि काजीरंगा प्रोजेक्ट करीब 7000 करोड़ रुपये का है। काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर पूरा होने के बाद यात्रा का समय लगभग एक घंटे तक कम हो जाएगा।

Next Story