
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अशोका यूनिवर्सिटी के...
अशोका यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार, जानें विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर क्या की थी टिप्पणी?

चंडीगढ़। हरियाणा के सोनीपत के अशोका यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर अली खान महबूबाबाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि अली खान ने ऑपरेशन सिंदूर की रोज प्रेस ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
क्या की थी टिप्पणी
महबूबाबाद ने महिला अधिकारियों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर की गई मीडिया ब्रीफिंग को दिखावा और पाखंड बताया था। उसके बाद से ही सभी जगह उसके इस बयान की आलोचना होने लगी।
महिला आयोग ने क्या बोला
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि टिप्पणी को स्वत: संज्ञान लेते हुए सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर अली खान महबूबाबाद को 48 घंटे में दफ्तर में पेश होने का निर्देश दिया गया था। महबूबाबाद ने इन दोनों सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ सेना के नियमों पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आयोग ने अपने आदेश में लिखा है कि महबूबाबाद की सार्वजनिक बयान व टिप्पणियों से सशस्त्र बलों में महिलाओं का कथित रूप से अपमान हुआ है, इनमें सांप्रदायिक टकराव को बढ़ावा दिया गया है।