
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अंतरिक्ष यात्री...
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अमेरिका से हुए रवाना, जानें कब पीएम मोदी और दोस्तों से मिलेंगे, सोशल मीडिया पर खास पोस्ट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही अपनी अंतरिक्ष की सफल यात्रा को खत्म कर भारत लौटे हैं। वहीं उनके कारनामे पर भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को उनपर गर्व है। लखनऊ के रहने वाले शुभांशु शुक्ला जल्द ही भारत की धरती पर कदम रखने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
कल वह पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
बता दें कि शुभांशु शुक्ला ने अमेरिका से भारत के लिए फ्लाइट से रवाना हो चुके हैं। अपनी रवानगी के साथ ही उन्होंने अपने मिशन Axiom Mission 4 (Ax-04) के साथियों और देशवासियों के लिए सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखी और अपना एक फोटो भी शेयर किया है। शुभांशु की पढ़ाई लिखाई लखनऊ में हुई है और हर किसी को उनकी वापसी का इंतजार है। माना जा रहा है कि कल वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
परिवार और देशवासियों से पहली बार मिलूंगा
दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत वापस आने के लिए जैसे ही मैं विमान में बैठा हूं, मेरे दिल में कई तरह की भावनाएं एक साथ आ रही हैं। इस पूरे मिशन के दौरान बीते एक साल में जो लोग मेरे दोस्त और परिवार की तरह बन गए, आज उन्हें पीछे छोड़ने का दुख है। हालांकि इस बात की खुशी भी है कि अब अपने असली दोस्तों, परिवार और देशवासियों से पहली बार मिलूंगा, इस मिशन के बाद।
जीवन में आगे बढ़ते रहना जरूरी है
हालांकि उन्होंने आगे लिखा कि शायद यही जीवन है, सब भावनाएं एक साथ महसूस करना। मिशन के पहले और उसके बाद आप सभी से जो अपार प्यार व समर्थन मिला, उसके लिए दिल से सभी का आभार। अब इंतजार नहीं हो रहा भारत लौटकर आप सभी के साथ अपने अनुभव बांटने का। उन्होंने आगे लिखा, विदाई लेना हमेशा कठिन होता है, लेकिन जीवन में आगे बढ़ते रहना जरूरी है। जैसा कि मेरी कमांडर @astro_peggy स्नेहपूर्वक कहती हैं, 'अंतरिक्ष यात्रा में केवल एक चीज स्थायी होती है और वह है बदलाव। मुझे लगता है, यह बात जीवन पर भी पूरी तरह लागू होती है।' आखिर में उन्हेंने लिखा कि यूं ही चला चल रही, जीवन गाड़ी है, समय पहिया।